भोपाल। मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी पर है. हर राजनीतिक पार्टी और दल अपने प्रचार के लिए जी जान से जुट गए हैं ताकि जनता को लुभाने में कहीं कोई कमी न रह जाये. वहीं इन सबमें सबसे अहम होती है प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वस्तुएं, जो यह पहचान कराती है कि कौन सा कार्यकर्ता किस दल का है.
इस समय गर्मी का मौसम भी शुरू हो चुका है और गर्मी के मौसम के समय लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसे देखते हुए प्रचार सामग्री तैयार करने वालों ने भी मौसम का ख्याल रखते हुए चीजों को तैयार किया है. जिनमें टोपी और कॉटन के गमछे प्रमुख हैं. जिससे नेताओं और कार्यकर्ताओं को सहुलियत मिल सकें. इसके अलावा चाबी रिंग, बैनर, झंडे, पोस्टर ऐसी वस्तुएं है जिनकी मांग हर चुनावी सीजन में बरकरार रहती है. साथ ही इस बार टी शर्ट का चलन भी बढ़ा है, जिसमें पार्टियों के नारे और स्लोगन की प्रिंटिंग की गयी है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का सभी को बेसब्री से इतंजार है. यह चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में किए जाएंगे. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. वहीं प्रचार की यह सामग्रियां जनता के बीच एक पार्टी का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए हर पार्टी इन पर खास ध्यान देती है. ताकि जब उस दल के नेता या कार्यकर्ता प्रचार के लिए जाए तो जनता हर पार्टी के बीच फर्क कर सकें.