ETV Bharat / state

सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग तेज, समर्थन में पीसीसी कार्यालय पर लगे पोस्टर

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 5:55 PM IST

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर दावा और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है. अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं

सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग तेज

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी का कमान किसके हाथ में होगा यह अभी तय नहीं है. ऐसे में सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है. भोपाल पीसीसी के करीब सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने का एक पोस्टर मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. जिसमें राहुल गांधी से सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की अपील की गई है.

सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर दावा और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है. अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक बेनाम पोस्टर लगाया गया था, जिसमें राहुल गांधी से अपील की गई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, लेकिन इस पोस्टर में ना तो किसी सिंधिया समर्थक का नाम था और ना अपील करने वाले की जानकारी थी.

वहीं पीसीसी के दफ्तर के खुलने तक तो यह पोस्टर लगा रहा और मीडिया में खबरों की वजह बना, लेकिन जैसे ही पीसीसी के जिम्मेदार अधिकारी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने पोस्टर हटा दिया. इस मामले में पीसीसी के जिम्मेदार नेताओं ने ना सिर्फ पर सिंधिया के समर्थकों से बात की, बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है.

इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है. कि ना हमें पोस्टर लगने की जानकारी है और ना ही पोस्टर के हटने की. कोई उत्साही कार्यकर्ता ने लगाया होगा, लगाने वाले जाने और हटाने वाले जाने. लेकिन कांग्रेस का इस पोस्टर से कोई लेना- देना नहीं है. जहां तक सिंधिया जी की बात है कि अगर उनको दायित्व मिलता है, तो हर कांग्रेसी को खुशी होगी. लेकिन इस तरह से पोस्टर से मांग करने के पक्ष में कांग्रेस ना पहले थी और ना आज है. इस तरह के पोस्टर लगाने से और हटाने से कोई लेना देना नहीं है.

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी का कमान किसके हाथ में होगा यह अभी तय नहीं है. ऐसे में सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है. भोपाल पीसीसी के करीब सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने का एक पोस्टर मीडिया में चर्चा का विषय बन गया. जिसमें राहुल गांधी से सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की अपील की गई है.

सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर दावा और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है. अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक बेनाम पोस्टर लगाया गया था, जिसमें राहुल गांधी से अपील की गई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए, लेकिन इस पोस्टर में ना तो किसी सिंधिया समर्थक का नाम था और ना अपील करने वाले की जानकारी थी.

वहीं पीसीसी के दफ्तर के खुलने तक तो यह पोस्टर लगा रहा और मीडिया में खबरों की वजह बना, लेकिन जैसे ही पीसीसी के जिम्मेदार अधिकारी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने पोस्टर हटा दिया. इस मामले में पीसीसी के जिम्मेदार नेताओं ने ना सिर्फ पर सिंधिया के समर्थकों से बात की, बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है.

इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है. कि ना हमें पोस्टर लगने की जानकारी है और ना ही पोस्टर के हटने की. कोई उत्साही कार्यकर्ता ने लगाया होगा, लगाने वाले जाने और हटाने वाले जाने. लेकिन कांग्रेस का इस पोस्टर से कोई लेना- देना नहीं है. जहां तक सिंधिया जी की बात है कि अगर उनको दायित्व मिलता है, तो हर कांग्रेसी को खुशी होगी. लेकिन इस तरह से पोस्टर से मांग करने के पक्ष में कांग्रेस ना पहले थी और ना आज है. इस तरह के पोस्टर लगाने से और हटाने से कोई लेना देना नहीं है.

Intro:भोपाल। आज सुबह जो भी मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यालय पहुंचा,तो पीसीसी के गेट के नजदीक लगे एक पोस्टर के बारे में चर्चा करता नजर आया। दरअसल पीसीसी में एक बेनाम पोस्टर लगाया गया था,जिसमें राहुल गांधी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की अपील की गई थी। जब तक पीसीसी के जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय पहुंचते तब तक यह पोस्टर मीडिया में चर्चा का विषय बन चुका था। लेकिन जैसे ही पीसीसी के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे, तो कुछ ही मिनटों में पोस्टर अपनी जगह से नदारद था। हालांकि इस मामले में कोई जिम्मेदार पदाधिकारी बात करने तैयार नहीं था. लेकिन सूत्रों की माने तो इस मामले में पीसीसी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को भी तलब किया और सिंधिया तक भी इसकी जानकारी पहुंचाई।


Body:वैसे भी कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। दूसरी तरफ राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर दावा और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे उनके समर्थक अब उनके राष्ट्रीय महासचिव के इस्तीफे के बाद उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करने लगे हैं। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर एक बेनाम पोस्टर लगाया गया,जिसमें राहुल गांधी से अपील की गई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। लेकिन इस पोस्टर में ना तो किसी सिंधिया समर्थक का नाम था और ना अपील करने वाले की जानकारी थी। पीसीसी के दफ्तर के खुलने तक तो यह पोस्टर लगा रहा और मीडिया में खबरों की वजह बना. लेकिन जैसे ही पीसीसी के जिम्मेदार अधिकारी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने पोस्टर हटा दिया। इस मामले में पीसीसी के जिम्मेदार नेताओं ने ना सिर्फ पर सिंधिया के समर्थकों से बात की,बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है।


Conclusion:इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है।कि ना हमें पोस्टर लगने की जानकारी है और ना ही पोस्टर के हटने की। कोई उत्साही कार्यकर्ता ने लगाया होगा, लगाने वाले जाने और हटाने वाले जाने. लेकिन कांग्रेस का इस पोस्टर से कोई लेना देना नहीं है। जहां तक सिंधिया जी की बात है कि अगर उनको दायित्व मिलता है, तो हर कांग्रेसी को खुशी होगी। लेकिन इस तरह से पोस्टर से मांग करने के पक्ष में कांग्रेस ना पहले थी और ना आज है। इस तरह के पोस्टर लगाने से और हटाने से कोई लेना देना नहीं है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.