भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का पावस सत्र 8 जुलाई से शुरु होगा. राज्यपाल द्वारा अनुमोदित अधिसूचना को जारी करते हुए विधानसभा सचिवालय ने बताया कि बजट सत्र 8 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा. 19 दिन चलने वाले इस सत्र में सदन में कई महत्वपूर्ण विधेयक संपादित किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के इस 19 दिवसीय बजट सत्र में विधानसभा सचिवालय के अनुसार सदन में कुल 15 बैठके होगी. जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे.
इस सत्र के लिए विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचना 26 जून तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचना 27 जून तक प्राप्त की जाएगी. जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचना विधानसभा सचिवालय में 3 जुलाई से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी. यह विधानसभा सत्र 15 वीं विधानसभा का तीसरा सत्र होगा.