भोपाल। प्रदेश के अतिथि विद्वान शिक्षकों ने समान कार्य समान वेतन की मांग पर शनिवार को राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन किया. प्रदेशभर के अतिथि विद्वानों ने सीएम कमलनाथ से मांग की है कि सरकार को प्रदेशभर में समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था करनी चाहिए. वही सरकार के प्रतिनिधि के रुप में शिक्षकों की समस्यायें सुनने पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वसन दिया है.
राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे इन अतिथि विद्वान शिक्षकों का कहना है कि, वे राज्य के सरकारी कॉलेजों में जनभागीदारी/स्ववित्त पाठ्यक्रमों के अध्यापन का काम कर रहे हैं. जिनसे हर साल प्रदेश के लाखों विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं. लेकिन, हम जितना काम करते है सरकार हमें उतना भुगतान नहीं करती है. शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश में समान कार्य के लिए सामान वेतन व्यवस्था लागू नहीं है, जिसे सरकार को तत्काल लागू करना चाहिए. जबकि उन्होंने कमलनाथ सरकार अपना वादा याद दिलाते हुये कहा कि चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में उन्हें नियमित करने का वादा किया था. जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये.
वही सरकार के प्रतिनिधि के रुप में मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की सभी मांगे जायज है. उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनकी सभी मांगों और समस्यायों को जल्द से जल्द निराकरण करेगी.