ETV Bharat / state

MP: चुनाव आयोग ने की पहले चरण की समीक्षा, नगद समेत करीब 7 करोड़ की सामग्री जब्त - आयोग

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 29 अप्रैल के पहले चरण के चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 जिलों की समीक्षा कर ली है.

चुनाव आयोग की कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 29 अप्रैल के पहले चरण के चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 जिलों की समीक्षा कर ली है.


इसके अलावा आचार संहिता लागू होने के दिन से भी चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. इस कड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब और मादक पदार्थ के अलावा सोना-चांदी और नगद जब्त किया गया है. अब तक 7 करोड़ 60 लाख 84 हजार 472 रुपए की सामग्री जब्त की गई है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकती थी. चुनाव का ऐलान होने के बाद 10 मार्च से पुलिस, आबकारी, आयकर और अन्य एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सतत निगरानी का काम किया जा रहा है.

वीडियो


मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 21 मार्च की स्थिति में जारी आंकड़ों में कुल 3 करोड़ 10 लाख 68 हजार 522 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. 1 लाख 17 हजार 216 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत 2 करोड़ 83 लाख 94 हजार 424 रूपए है, उसे जब्त किया गया है. इसके अलावा 198.44 किलोग्राम मादक पदार्थ और 19 हजार 200 एएलपी टैबलेट (14 लाख 7 हजार 800 रुपए) भी जब्त किया गया है. इसके अलावा 25 लाख 20 हजार 855 रुपए के 57.900 किलोग्राम सोने-चांदी को भी बरामद किया गया है.


समीक्षा का सिलसिला शुरू
वहीं हथियार, वाहन समेत अन्य सामान जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख 91 हजार 871 रुपए है, अब तक जब्त किए जा चुके हैं. इसी तरह 7 करोड़ 60 लाख 84 हजार 472 रुपए नगद और चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री जब्त की जा चुकी है. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव का कहना है कि चुनाव की तैयारियों के चलते समीक्षा का सिलसिला शुरू हो चुका है.


3 हजार 715 शिकायतों में से 642 बाकी
पहले चरण के 13 जिलों की समीक्षा भी 23 मार्च को की गई है, जिसमें चार आईजी, 3 कमिश्नर,13 कलेक्टर और 13 एसपी को बुलाकर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद शिकायतों का आना और पोर्टल में दर्ज कर जानकारी देना भी शुरू हो चुका है. अब तक 3 हजार 715 शिकायतें मिली हैं, जिसमें 3 हजार 73 का निराकरण किया जा चुका है, बाकी 642 की जांच चल रही है, जिसका जल्द निराकरण कर दिया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 29 अप्रैल के पहले चरण के चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 जिलों की समीक्षा कर ली है.


इसके अलावा आचार संहिता लागू होने के दिन से भी चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. इस कड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब और मादक पदार्थ के अलावा सोना-चांदी और नगद जब्त किया गया है. अब तक 7 करोड़ 60 लाख 84 हजार 472 रुपए की सामग्री जब्त की गई है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकती थी. चुनाव का ऐलान होने के बाद 10 मार्च से पुलिस, आबकारी, आयकर और अन्य एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सतत निगरानी का काम किया जा रहा है.

वीडियो


मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 21 मार्च की स्थिति में जारी आंकड़ों में कुल 3 करोड़ 10 लाख 68 हजार 522 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. 1 लाख 17 हजार 216 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत 2 करोड़ 83 लाख 94 हजार 424 रूपए है, उसे जब्त किया गया है. इसके अलावा 198.44 किलोग्राम मादक पदार्थ और 19 हजार 200 एएलपी टैबलेट (14 लाख 7 हजार 800 रुपए) भी जब्त किया गया है. इसके अलावा 25 लाख 20 हजार 855 रुपए के 57.900 किलोग्राम सोने-चांदी को भी बरामद किया गया है.


समीक्षा का सिलसिला शुरू
वहीं हथियार, वाहन समेत अन्य सामान जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख 91 हजार 871 रुपए है, अब तक जब्त किए जा चुके हैं. इसी तरह 7 करोड़ 60 लाख 84 हजार 472 रुपए नगद और चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री जब्त की जा चुकी है. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव का कहना है कि चुनाव की तैयारियों के चलते समीक्षा का सिलसिला शुरू हो चुका है.


3 हजार 715 शिकायतों में से 642 बाकी
पहले चरण के 13 जिलों की समीक्षा भी 23 मार्च को की गई है, जिसमें चार आईजी, 3 कमिश्नर,13 कलेक्टर और 13 एसपी को बुलाकर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद शिकायतों का आना और पोर्टल में दर्ज कर जानकारी देना भी शुरू हो चुका है. अब तक 3 हजार 715 शिकायतें मिली हैं, जिसमें 3 हजार 73 का निराकरण किया जा चुका है, बाकी 642 की जांच चल रही है, जिसका जल्द निराकरण कर दिया जाएगा.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं 29 अप्रैल के पहले चरण के चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 13 जिलों की समीक्षा कर ली है इसके अलावा आचार संहिता लागू होने के दिन से चुनाव पर निगरानी को लेकर भी चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है इस कड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब मादक पदार्थ के अलावा सोना चांदी और नगद जप्त किया गया है अब तक 7 करोड़ 60 लाख 84 हजार 472 रूपये कीमत की और अन्य चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री जप्त हो चुकी है।


Body:चुनाव के ऐलान होते ही 10 मार्च से ही पुलिस,आबकारी,आयकर और अन्य एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सतत निगरानी का काम किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 21 मार्च की स्थिति में जारी किए गए आंकड़ों में कुल 3 करोड 10 लाख 68हजार 522 रूपये नगद बरामद किए गए हैं । 1लाख 17हजार 216 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत 2 करोड़ 83 लाख 94हजार 424 रूपये है, बरामद की गई है। इसके अलावा 198.44 किलोग्राम मादक पदार्थ और 19 हजार 200 एएलपी टेबलेट जिसकी कीमत 14 लाख 7 हजार 800 रूपये है, जप्त की गई है। इसके अलावा 25 लाख 20 हजार 855 रुपए की 57.900 किलोग्राम सोना चांदी जप्त की गई है। अन्य सामग्री जिसमें हथियार, वाहन आदि शामिल हैं। जिसकी कीमत 1करोड़ 30 लाख 91हजार 871रूपये है, अब तक जप्त किए जा चुके हैं। इस तरह अब तक 7 करोड़ 60 लाख 84 हजार 472 रूपये कीमत की नगद और चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री जप्त की जा चुकी है।


Conclusion:मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव का कहना है कि चुनाव की तैयारियों के चलते हमारी समीक्षा का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले चरण के 13 जिलों की समीक्षा भी 23 मार्च को की गई है। जिसमें चार आईजी,3 कमिश्नर,13 कलेक्टर और 13 एसपी को बुलाकर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया गया। चुनाव की घोषणा के बाद शिकायतों का आना और पोर्टल में दर्ज कर जानकारी देना भी शुरू हो चुका है। अब तक हमको 3हजार 715 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें 3 हजार 73 का निराकरण किया जा चुका है, बाकी 642 की जांच चल रही है, जिसका हम जल्द निराकरण कर देंगे। चुनाव की घोषणा होते ही 10 मार्च को हमने चुनाव व्यय नियंत्रण की कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिसमें आबकारी, पुलिस, परिवहन, नारकोटिक्स और इनकम टैक्स के माध्यम से हमने कई बड़ी कार्रवाई की है। इसमें लगभग 3 करोड़ 10 लाख नगद बरामद किया जा चुका है, जिसकी जांच चल रही है। 1 लाख 17 लीटर शराब की जब्ती हुई है, जो करीब 2 करोड़ 80 लाख कीमत की है। इसी प्रकार 25 लाख कीमत का सोना चांदी जप्त हुआ है। 14 लाख कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अन्य सामग्री 1 करोड़ 30 लाख की जप्त की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.