ETV Bharat / state

पिछले डेढ़ दशक से अपनों को डस रहे भाजपाई, सांपनाथ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार - इंदौर

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सांपनाथ बता दिया, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपाई खुद ही पिछले डेढ़ दशक से अपनों को डसने में लगे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 8:32 PM IST

भोपाल। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सीएम कमलनाथ को सांपनाथ बताये जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को अशोभनीय और आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि बीजेपी के नेता खुद 15 सालों से अपनी ही पार्टी के नेताओं को डसने का काम करते रहे हैं क्योंकि जिसका आचरण जैसा होता है, उसको दूसरे लोग भी वैसे ही नजर आते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विजयवर्गीय ने संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है. बीजेपी के बड़े नेता खुद एक दूसरे को डसने का काम कर रहे हैं. बीजेपी में तो यही खेल चल रहा है, जहां प्रहलाद पटेल शिवराज सिंह के पीछे पड़े हैं, तो कैलाश विजयवर्गी, नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव जैसे नेता शिवराज सिंह को हटाने में लगे हैं. इसलिए कांग्रेस नेताओं पर इल्जाम लगाने वाले विजयवर्गीय पहले अपनी ही पार्टी को देखें.

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था कि सीएम कमलनाथ सांपनाथ हैं. जो अपने ही नेताओं को डसने में लगे हैं. विजयवर्गीय ने कहा था कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, सुरैश पचौरी जैसे नेताओं को चुनाव हराकर कमनलाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ को खड़ा कर दिया.

भोपाल। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सीएम कमलनाथ को सांपनाथ बताये जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को अशोभनीय और आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि बीजेपी के नेता खुद 15 सालों से अपनी ही पार्टी के नेताओं को डसने का काम करते रहे हैं क्योंकि जिसका आचरण जैसा होता है, उसको दूसरे लोग भी वैसे ही नजर आते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विजयवर्गीय ने संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है. बीजेपी के बड़े नेता खुद एक दूसरे को डसने का काम कर रहे हैं. बीजेपी में तो यही खेल चल रहा है, जहां प्रहलाद पटेल शिवराज सिंह के पीछे पड़े हैं, तो कैलाश विजयवर्गी, नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह, गोपाल भार्गव जैसे नेता शिवराज सिंह को हटाने में लगे हैं. इसलिए कांग्रेस नेताओं पर इल्जाम लगाने वाले विजयवर्गीय पहले अपनी ही पार्टी को देखें.

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था कि सीएम कमलनाथ सांपनाथ हैं. जो अपने ही नेताओं को डसने में लगे हैं. विजयवर्गीय ने कहा था कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह, सुरैश पचौरी जैसे नेताओं को चुनाव हराकर कमनलाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ को खड़ा कर दिया.

कमलनाथ पर विजयवर्गीय की विवादास्पद टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा - डसने का काम तो भाजपा नेता करते हैं, जो जैसा होता है, वैसा ही नजर आता है।

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सांप श्रेणी का मुख्यमंत्री कहते हुए कहा है कि उन्होंने अपने पार्टी के तमाम नेताओं को डस लिया। कांग्रेस ने उनके इस बयान को अशोभनीय और आपत्तिजनक बताते हुए कहा है कि डसने का काम तो भाजपा नेता पिछले 15 साल से करते आए हैं और जिसका आचरण जैसा होता है, उसको दूसरे भी वैसे ही नजर आते हैं।

इंदौर में आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सांप श्रेणी के मुख्यमंत्री हैं। जो अपने लोगों को ही डसते हैं, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अजय सिंह को डसा। मैदान साफ करके अपने बेटे नकुल नाथ को खड़ा कर दिया। यह षड्यंत्र कमलनाथ ने किया है अब सिंधिया, दिग्विजय सिंह आदि लोग मुझसे सरकार गिराने का अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन जिस दिन कमलनाथ सरकार के पूरे हो जाएंगे,उस दिन सरकार गिरा देंगे।

मप्र कांग्रेस और मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक का कहना है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और एक जिम्मेदार पद पर बैठे मुख्यमंत्री के बारे में इस तरह अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं, ये बेहद आपत्तिजनक है। मैं ये कहना चाहता हूं कि डसने का काम तो भाजपा नेताओं को भली भांति आता है। पूरे 15 साल एक दूसरे को डसने का काम करते रहे हैं। प्रहलाद पटेल शिवराज सिंह को और शिवराजसिंह प्रहलाद को, कैलाश विजयवर्गीय नरोत्तम मिश्रा को और राकेश सिंह गोपाल भार्गव को। डसने का काम कोई इनसे अच्छा नहीं जानता है। जिस तरह के कृत्य पूरे 15 साल रहा है, जैसा इनका आचरण रहा है। वैसे ही दूसरे को समझते हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.