ETV Bharat / state

'29' का रण जीतने की तैयारी में बीजेपी-कांग्रेस, देखें किस सेनापति के सामने कौन महारथी

मध्यप्रदेश में चुनावी रण की तैयारी पूरी हो चुकी है, दोनों दलों ने अपने अपने सेनापतियों को मैदान में उतार दिया है, साथ ही उनके पीछे कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर दी है, अब इस जंग को जीतने के लिए दोनों दल पल पल अपनी रणनीति बदल रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 4:35 PM IST

बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची

भोपाल। लोकतंत्र के महापर्व के तीन चरण संपन्न होने के बाद चौथे चरण की तैयारी जोरों पर है. इसी चरण में मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें महाकौशल की चार और विंध्य अंचल की दो सीटें शामिल हैं. जिस पर 29 अप्रैल को वोटिंग होना है. बस यही दुर्ग जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.

इसी चुनाव में जनता तय करेगी कि कमलनाथ का कद मुख्यमंत्री बनने के बाद बढ़ा है या नहीं. या फिर शिवराज सिंह को नजरअंदाज कर उन्होंने गलती की है. यदि गलती हुई है तो उसे इस चुनाव में सुधारने की कोशिश करेंगे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्यप्रदेश के पहले चरण में विंध्य अंचल की सीधी-शहडोल और महाकौशल अंचल की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. एक नजर डालते हैं उम्मीदवारों पर.

क्रम संख्या संसदीय सीट मौजूदा सांसद बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी अंचल चरण
1 मुरैना अनूप मिश्रा नरेंद्र सिंह तोमर रामनिवास रावत ग्वालियर-चंबल 12-मई- छटवां चरण
2 भिंड डॉ. भागीरथ प्रसाद संध्या राय देवाशीष जाजरिया ग्वालियर-चंबल 12-मई- छटवां चरण
3 ग्वालियर नरेंद्र सिंह तोमर विवेक नारायण शेजवलकर अशोक सिंह ग्वालियर-चंबल 12-मई- छटवां चरण
4 गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल 12-मई - छटवां चरण
5 सागर लक्ष्मीनारायण यादव राजबहादुर सिंह प्रभू सिंह ठाकुर बुंदेलखंड 12-मई- छटवां चरण
6 टीकमगढ़ डॉ. वीरेंद्र खटीक डॉ. वीरेंद्र खटीक किरण अहिरवार बुंदेलखंड 6-मई- पांचवा चरण
7 दमोह प्रहलाद पटेल प्रहलाद पटेल प्रताप सिंह लोधी बुंदेलखंड 6-मई- पांचवा चरण
8 खजुराहो नागेंद्र सिंह बीडी शर्मा कविता सिंह बुंदेलखंड 6-मई- पांचवा चरण
9 रीवा जनार्दन मिश्रा जनार्दन मिश्रा सिद्धार्थ तिवारी विंध्य 6-मई- पांचवा चरण
10 सतना गणेश सिंह गणेश सिंह राजाराम त्रिपाठी विंध्य 6-मई- पांचवा चरण
11 सीधी रीति पाठक रीति पाठक अजय सिंह विंध्य 29-अप्रैल- चौथा चरण
12 शहडोल ज्ञान सिंह हिंमाद्री सिंह प्रमिला सिंह विंध्य 29-अप्रैल- चौथा चरण
13 बालाघाट बोध सिंह भगत ढाल सिंह बिसेन मधु भगत महाकौशल 29-अप्रैल - चौथा चरण
14 जबलपुर राकेश सिंह राकेश सिंह विवेक तन्खा महाकौशल 29-अप्रैल- चौथा चरण
15 छिंदवाड़ा कमलनाथ नत्थनशाह कवरेती नकुलनाथ महाकौशल 29-अप्रैल -चौथा चरण
16 मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते फग्गन सिंह कुलस्ते कमल सिंह मरावी महाकौशल 29-अप्रैल -चौथा चरण
17 होशंगाबाद राव उदय प्रताप सिंह राव उदय प्रताप सिंह शैलेंद्र दीवान मध्यभारत 6-मई- पांचवा चरण
18 बैतूल ज्योति धुर्वे दुर्गादास उईके रामू टेकाम मध्यभारत 6-मई- पांचवा चरण
19 विदिशा सुषमा स्वराज रमाकांत भार्गव शैलेंद्र पटेल मध्यभारत 12-मई- छटवां चरण
20 राजगढ़ रोडमल नागर रोडमल नागर मोना सुस्तानी मध्यभारत 12-मई- छटवां चरण
21 भोपाल आलोक संजर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह मध्यभारत 12-मई- छटवां चरण
22 देवास मनोहर ऊंटवाल महेंद्र सोलंकी प्रहलाद टिपनिया मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
23 उज्जैन चिंतामणि मालवीय अनिल फिरोजिया बाबूलाल मालवीय मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
24 मंदसौर सुधीर गुप्ता सुधीर गुप्ता मीनाक्षी नटराजन मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
25 रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया जीएस डामोर कांतिलाल भूरिया मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
26 धार सावित्री ठाकुर छतर सिंह दरबार दिनेश गिरेवाल मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
27 इंदौर सुमित्रा महाजन - पंकज संघवी मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
28 खरगोन सुभाष पटेल गजेंद्र पटेल गोविंद मुजालदा मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
29 खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान नंदकुमार सिंह चौहान अरुण यादव मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण

भोपाल। लोकतंत्र के महापर्व के तीन चरण संपन्न होने के बाद चौथे चरण की तैयारी जोरों पर है. इसी चरण में मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें महाकौशल की चार और विंध्य अंचल की दो सीटें शामिल हैं. जिस पर 29 अप्रैल को वोटिंग होना है. बस यही दुर्ग जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.

इसी चुनाव में जनता तय करेगी कि कमलनाथ का कद मुख्यमंत्री बनने के बाद बढ़ा है या नहीं. या फिर शिवराज सिंह को नजरअंदाज कर उन्होंने गलती की है. यदि गलती हुई है तो उसे इस चुनाव में सुधारने की कोशिश करेंगे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्यप्रदेश के पहले चरण में विंध्य अंचल की सीधी-शहडोल और महाकौशल अंचल की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. एक नजर डालते हैं उम्मीदवारों पर.

क्रम संख्या संसदीय सीट मौजूदा सांसद बीजेपी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी अंचल चरण
1 मुरैना अनूप मिश्रा नरेंद्र सिंह तोमर रामनिवास रावत ग्वालियर-चंबल 12-मई- छटवां चरण
2 भिंड डॉ. भागीरथ प्रसाद संध्या राय देवाशीष जाजरिया ग्वालियर-चंबल 12-मई- छटवां चरण
3 ग्वालियर नरेंद्र सिंह तोमर विवेक नारायण शेजवलकर अशोक सिंह ग्वालियर-चंबल 12-मई- छटवां चरण
4 गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल 12-मई - छटवां चरण
5 सागर लक्ष्मीनारायण यादव राजबहादुर सिंह प्रभू सिंह ठाकुर बुंदेलखंड 12-मई- छटवां चरण
6 टीकमगढ़ डॉ. वीरेंद्र खटीक डॉ. वीरेंद्र खटीक किरण अहिरवार बुंदेलखंड 6-मई- पांचवा चरण
7 दमोह प्रहलाद पटेल प्रहलाद पटेल प्रताप सिंह लोधी बुंदेलखंड 6-मई- पांचवा चरण
8 खजुराहो नागेंद्र सिंह बीडी शर्मा कविता सिंह बुंदेलखंड 6-मई- पांचवा चरण
9 रीवा जनार्दन मिश्रा जनार्दन मिश्रा सिद्धार्थ तिवारी विंध्य 6-मई- पांचवा चरण
10 सतना गणेश सिंह गणेश सिंह राजाराम त्रिपाठी विंध्य 6-मई- पांचवा चरण
11 सीधी रीति पाठक रीति पाठक अजय सिंह विंध्य 29-अप्रैल- चौथा चरण
12 शहडोल ज्ञान सिंह हिंमाद्री सिंह प्रमिला सिंह विंध्य 29-अप्रैल- चौथा चरण
13 बालाघाट बोध सिंह भगत ढाल सिंह बिसेन मधु भगत महाकौशल 29-अप्रैल - चौथा चरण
14 जबलपुर राकेश सिंह राकेश सिंह विवेक तन्खा महाकौशल 29-अप्रैल- चौथा चरण
15 छिंदवाड़ा कमलनाथ नत्थनशाह कवरेती नकुलनाथ महाकौशल 29-अप्रैल -चौथा चरण
16 मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते फग्गन सिंह कुलस्ते कमल सिंह मरावी महाकौशल 29-अप्रैल -चौथा चरण
17 होशंगाबाद राव उदय प्रताप सिंह राव उदय प्रताप सिंह शैलेंद्र दीवान मध्यभारत 6-मई- पांचवा चरण
18 बैतूल ज्योति धुर्वे दुर्गादास उईके रामू टेकाम मध्यभारत 6-मई- पांचवा चरण
19 विदिशा सुषमा स्वराज रमाकांत भार्गव शैलेंद्र पटेल मध्यभारत 12-मई- छटवां चरण
20 राजगढ़ रोडमल नागर रोडमल नागर मोना सुस्तानी मध्यभारत 12-मई- छटवां चरण
21 भोपाल आलोक संजर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह मध्यभारत 12-मई- छटवां चरण
22 देवास मनोहर ऊंटवाल महेंद्र सोलंकी प्रहलाद टिपनिया मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
23 उज्जैन चिंतामणि मालवीय अनिल फिरोजिया बाबूलाल मालवीय मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
24 मंदसौर सुधीर गुप्ता सुधीर गुप्ता मीनाक्षी नटराजन मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
25 रतलाम-झाबुआ कांतिलाल भूरिया जीएस डामोर कांतिलाल भूरिया मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
26 धार सावित्री ठाकुर छतर सिंह दरबार दिनेश गिरेवाल मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
27 इंदौर सुमित्रा महाजन - पंकज संघवी मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
28 खरगोन सुभाष पटेल गजेंद्र पटेल गोविंद मुजालदा मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
29 खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान नंदकुमार सिंह चौहान अरुण यादव मालवा-निमाड़ 19-मई- सातवां चरण
Intro:Body:

भोपाल। लोकतंत्र के महापर्व के तीन चरण संपन्न होने के बाद चौथे चरण की तैयारी जोरों पर है. इसी चरण में मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. जिसमें महाकौशल की चार और विंध्य अंचल की दो सीटें शामिल हैं. जिस पर 29 अप्रैल को वोटिंग होना है. बस यही दुर्ग जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं.

इसी चुनाव में जनता तय करेगी कि कमलनाथ का कद मुख्यमंत्री बनने के बाद बढ़ा है या नहीं. या फिर शिवराज सिंह को नजरअंदाज कर उन्होंने गलती की है. यदि गलती हुई है तो उसे इस चुनाव में सुधारने की कोशिश करेंगे. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और मध्यप्रदेश के पहले चरण में विंध्य अंचल की सीधी-शहडोल     और महाकौशल अंचल की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा के अलावा छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. एक नजर डालते हैं उम्मीदवारों पर.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.