नई दिल्ली/भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का अवॉर्ड मिला है. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भोपाल के महापौर आलोक शर्मा को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब दिया है.
इससे पिछले साल भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरे पायदान पर रहा था. नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सर्वेछण कार्यक्रम में भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी का अवार्ड दिया गया है. वही भोपाल शहर को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी चुने जाने पर भोपाल में जश्न का माहौल है. जगह-जगह लोग खुशी मानते नजर आ रहे हैं.
माना जाता है कि भोपाल नगर निगम की सफाई टीम बेहतर काम करती है. जिससे पिछले दो सालों से भोपाल स्वच्छता सर्वेछण में अच्छे नंबर ला रहा है. नगर निगम की टीम शहर में सुबह-शाम और रात में भी सफाई करती है. जबकि यहां घर-घर से कचरा उठाने के लिए भी गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है. यही कारण है कि भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी का खिताब मिला है.