भोपाल। राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बुधवार को टीटीनगर स्टेडियम स्थित सेंलिग स्पोर्ट्स अकादमी की एक खिलाड़ी ने प्री मैच्योर बच्ची को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय खिलाड़ी को पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
यहां उसकी सोनोग्राफी की गई, जिसमें लड़की के प्रेगनेंट होने का खुलासा हुआ.मामला सामने आने के बाद खेल विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुखर्जी ने अकादमी के अधिकारियों को फटकार लगाई है और अकादमी के स्टाफ से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है.
बताया जा रहा है कि जिस खिलाड़ी ने बच्ची को जन्म दिया वह कटनी की निवासी है. उसके माता पिता भी नहीं हैं, उनकी एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है. इसके बाद वह एक अनाथालय में रही और बाद में उसने अकादमी ज्वॉइन की थी. इस मामले में खेल विभाग के डायरेक्टर एसएल थाउसेन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि लड़की ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके किसी युवक से संबंध थे. थाउसेन ने उसकी उम्र की पुष्टि करते हुये कहा कि वह बालिग हो चुकी थी.
अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता की काउंसलिंग कराई जाएगी. वह 2017 से एकेडमी में रह रही थी. लड़की ने स्वीकार किया कि जब वह छुट्टी पर कटनी गयी थी, तब उसने किसी लड़के से संबंध बनाये थे. अब पीड़िता का रिहैबिलिटेशन कराया जाएगा. मामले में लड़की ने पुलिस में मामला दर्ज करने से भी मना कर दिया है.