बुरहानपुर। जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए प्रत्याशी रैलियां और जनसंपर्क कर मतदाताओं के लुभाने में जुटे हैं. पार्टी बदलकर बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरी सुमित्रा देवी कास्डेकर जनसंपर्क करने में जुटी हुई हैं. हालांकि कि इस दौरान उनको मतदाताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक महिला बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी से गुस्से के लहजे में कह रही हैं, कि हम तुम्हारे पास राशन कार्ड बनवाने के लिए कितनी बार आए लेकिन, आपने राशन कार्ड नहीं बनाया. इस पर सुमित्रा देवी ने जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी, जिससे कई बीपीएल कार्ड बेकार हो गए थे. इसलिए उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.
पढ़ें : कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल की कमलनाथ को नसीहत, कहा- अभी भी वक्त है, मांग लें माफी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सुमित्रा देवी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुमित्रा देवी ने 15 महीने में कोई काम नहीं किया. और अब बीजेपी के सिखाने पर अच्छा काम हुआ, तो कमलनाथ सरकार ने किया खराब काम हुआ तो कमलनाथ सरकार ने किया का राग आलाप रही है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद बैकफुट पर आई गई है. नेपानगर विधानसभा सीट सुमित्रा देवी कास्डेकर के विधायक पद से इस्तीफे देने से खाली हुई थी. इस्तीफा देने के बाद सुमित्रा देवी कास्डेकर बीजेपी में शामिल हो गई थी.