बुरहानपुर । जिले के नेपानगर शहर स्थित बुधवारा बाजार में व्यापारियों ने विरोध स्वरूप चक्का जाम कर दिया. मुख्य मार्ग पर वाहनों को खड़ा कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
दरअसल स्थानीय व्यापारियों ने सड़क पर आरएस कंपनी के ओवरलोड डंपरों से गिरने वाली गिट्टी और उड़ने वाली धूल के विरोध में सड़क पर जाम लगाया, जो नेपानगर पुलिस की सख्ती के बाद खुला. आरएस के कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के लिए बुधवारा बाजार सहित नगर के मुख्य मार्गों से डंपर की सहायता से गिट्टी का परिवहन किया जाता है, जो काफी मात्रा में सड़कों पर गिरते रहता है. इस कारण आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया. पुलिस ने ओवरलोड डंपरों को जांच के लिए नेपानगर थाने पर खड़ा कराया है.