बुरहानपुर। जिले में देर रात आई जांच रिपोर्ट में 3 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 389 पर पहुंच गया है, वहीं दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है, इन्हें मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मौत का आंकड़ा 23 हो चुका है, जबकि 294 मरीज स्वस्थ हुए हैं, इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा ने की है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने 3 नए कंटेनमेंट एरिया बनाए हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम लोगों के चेकअप और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाने पहुंच रही हैं, ताकि संक्रमण ना फैल पाए, इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है, इन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाकर निकलने की हिदायत भी दी जा रही है.
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में मेडिकल यूनिट टीम और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है, जो लोगों के स्क्रीनिंग से लेकर सैंपलिंग तक के कार्य में जुटे हैं. वहीं जिले के कई स्थानों पर लोगों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है, जिसके कारण संक्रमण की चेन लगातार लंबी होती जा रही है.