बुरहानपुर। धुलकोट में किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री सचिन यादव और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हुए. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि पिछली सरकार गरीब बहनों को कन्यादान में गोटा चांदी देती थी लेकिन कमलनाथ सरकार 51 हजार रुपये की कन्यादान राशि के रुप में वितरित कर रही है,
पर्यटन मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जिले में आदिवासियों को पर्यटन से जोड़कर रोजगार मुहैया कराएंगे, साथ ही बुरहानपुर को देश के पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए 6 करोड़ की राशि से लाइट एंड साउंड जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने CAA और NRC को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर CAA लागू नहीं होने देंगे, विधानसभा में कमलनाथ सरकार ने संकल्प पत्र पारित किया है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तब खजाना खाली था, किसान कर्ज माफी हमारे लिए एक चुनौती थी, लेकिन प्रदेश में पहले चरण में 20 लाख किसानों का करीब 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ हुआ है.
दूसरे चरण में 109 करोड़ का कर्जा माफ हुआ हैं, कृषि मंत्री ने धार जिले में हुए मॉब लिंचिंग मामले पर कहा कि किसान के साथ जो घटना हुई हैं, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, सीएम कमलनाथ ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, इसमें जो भी दोषी है, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी.