बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में पदस्थ सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लौवंशी के खिलाफ एसपी अजय सिंह ने कार्रवाई की है. लक्ष्मण लोवंशी पर आरोप है कि वो फरार इनामी आरोपी नीतू तुलसानी से लगातार संपर्क में था और उसे पुलिस कार्रवाई की जानकारी दे रहा था. फिलहाल एसपी ने सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लौवंशी को सस्पेंड कर दिया है.
फरार इनामी आरोपी नीतू तुलसानी और सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह लौवंशी के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग का खुलासा तब हुआ, जब खुद नीतू तुलसानी ने बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग की सीडी बनाकर थाना प्रभारी सहित पुलिस के आला अधिकारियों को भेजी. ऑडियो में सब इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ईमानदारी पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह लौवंशी को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह लौवंशी पर कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
एसपी अजय सिंह ने बताया कि लालबाग थाना प्रभारी ने रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह लौवंशी और फरार इनामी आरोपी से बातचीत के ऑडियो की जानकारी मिली थी. आरोपी कई दिनों से फरार है. बावजूद इसके सब इंस्पेक्टर लगातार आरोपी से संपर्क में था. साथ ही आरोपी को पुलिस कार्रवाई की जानकारी दे रहा था, जिसके चलते सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.