बुरहानपुर। जिले के बहादरपुर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय आदिवासी बालक आश्रम में गुजरात और महाराष्ट्र से आए पैदल यात्रियों को ठहराया जा रहा है, जहां भोजन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की बात की जा रही है, लेकिन यहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही है, आश्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बन रहा है.
महाराष्ट्र में कई मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसके बाद वहां काम करने वाले मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हो रहे है. पैदल आने वाले मजदूरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खाने और रुकने की व्यवस्था की गई हैं, लोगों को यहां रुकवाया तो जा रहा है, लेकिन एहतियात के तर पर गंभीरता नहीं बरती जा रही है. एक बार में कई लोग आ रहे हैं, जिससे खतरा और भी बढ़ रहा है. बावजूद इसके यहां तैनात कर्मचारी इसको लेकर गंभीर नही है, हालांकि इस लापरवाही को शिविर प्रभारी सुधीर ठाकरे ने भी स्वीकार किया हैं.