बुरहानपुर। हर साल शिक्षक दिवस पर स्कूलों में विद्यार्थियों से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को इस साल सड़कों पर उतरना पड़ा. लॉकडाउन के बाद से ही स्कूल बंद हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, अनलॉक 4 की गाइडलाइन में भी स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. इसी बात से नाराजा शिक्षक आज सड़क पर उतरे और विरोध जताया.
निजी स्कूल के शिक्षक जयस्तंभ चौराहा पर जमा हुए, यहां से हाथ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का चित्र लेकर रैली निकाली, ये रैली तहसील कार्यालय पहुंची, जहां पर शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने अनलॉक 4 में भी स्कूल खोलने को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं तैयार की है और ना ही प्राइवेट शिक्षकों की ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग कि है कि स्कूल शुरू कराने के संबंध में पहल करें, साथ ही हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ट्यूशन फीस पालक को से दिलवाएं. 6 माह से घर पर शिक्षकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए, जो स्कूल किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं, जिन स्कूलों की बैंक ईएमआई लगातार जारी है, उसमें राहत दिलाएं.