बुरहानपुर। कोरोना महामारी के बीच लगातार पुलिस प्रशासन लोगों को घर के अंदर रहने के निर्देश दे रही है, लेकिन लोग फिर भी बाहर निकल रहे हैं. ऐसे ही एक मामला बुरहानपुर से सामने आया है. जहां शहर में लॉकडाउन के दौरान दो लोग बिना मास्क लगाकर घूम रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस द्वारा इन दोनों से पूछताछ करने पर कोई सही जवाब नहीं आया. इसके बाद दोनों आरोपी नईम अख्तर, मोहम्मद जफर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं एसपी अपनी टीम के साथ शहर के भ्रमण पर निकले थे, जहां बाहर घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें.
बता दें कि लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के बाद प्रदेश सरकार ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. घर के बाहर कदम रखने वाले हर एक शख्स को मुंह पर मास्क लगाना होगा. लेकिन इसके बावजूद आए दिन लोग लापरवाही कर रहे हैं.