ETV Bharat / state

बेखौफ होकर दुकान में चोरी करती महिलाएं CCTV में कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई महिला चोर

नेपानगर के मातापुर बाजार में 4 महिलाएं बेखौफ होकर चोरी करती हुईं CCTV कैमरे में कैद हुई हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चोरी करती महिलाएं CCTV में कैद
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 2:14 PM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं. नेपानगर के मातापुर बाजार में 4 महिलाएं बेखौफ होकर चोरी करती हुईं CCTV कैमरे में कैद हुई हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी करती महिलाएं CCTV में कैद


मामला नेपानगर के मातापुर बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान का है. यहां 4 महिलाएं दो छोटे बच्चों के साथ कपड़ा खरीदने आई थी. महिलाएं पहले दुकान में रखे कपड़ों को देखती हैं और मौका पाकर कपड़ों को थैली में भरकर ले जाने की कोशिश करती हैं. लेकिन दुकान में काम करने वाले सेल्समैन और दुकानदार ने महिलाओं को रंगे-हाथों पकड़ लिया.


दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दीपा डूडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महिलाएं भीलखेडी सराय से यहां चोरी करने आई थीं. महिलाएं दुकान में सामान लेने के बहाने आती थीं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी.

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं. नेपानगर के मातापुर बाजार में 4 महिलाएं बेखौफ होकर चोरी करती हुईं CCTV कैमरे में कैद हुई हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी करती महिलाएं CCTV में कैद


मामला नेपानगर के मातापुर बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान का है. यहां 4 महिलाएं दो छोटे बच्चों के साथ कपड़ा खरीदने आई थी. महिलाएं पहले दुकान में रखे कपड़ों को देखती हैं और मौका पाकर कपड़ों को थैली में भरकर ले जाने की कोशिश करती हैं. लेकिन दुकान में काम करने वाले सेल्समैन और दुकानदार ने महिलाओं को रंगे-हाथों पकड़ लिया.


दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी दीपा डूडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महिलाएं भीलखेडी सराय से यहां चोरी करने आई थीं. महिलाएं दुकान में सामान लेने के बहाने आती थीं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी.

Intro:बुरहानपुर जिलें के नेपानगर में दिन प्रतिदिन चोरी की वारदात बढती जा रही है, चोरो में पुलिस की कोई दशहत नहीं है, चोरो के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि दिन-दहाडे भी चोरी करने से नहीं कतरा रहे है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि बदमाश बेखौफ हैं और पहरेदार सुस्त, ऐसा ही एक ताजा मामला नेपानगर के मातापुर बाजार से सामने आया है जहां एक कपडे की दुकान में चार महिला दो छोटे बच्चों के साथ कपडे खरीदने के बहाने से जाती है और दुकान में रखे कपडो को देखती है और मौका पाकर कपडो को थैली में भरकर ले जाने की कोशिश करती है लेकिन दुकान में काम करने वाले सेल्समेन और दुकान की सूझबूझ से चोरी करते रंगे हाथो पकडा और पुलिस को सूचना कर पुलिस के किया हवाले, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं से कडी पूछाताछ कर मामला पंजीबध्द कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Body:इन दिनों नेपानगर में महिला चोरी गिरोह सक्रिय हैं, जहां एक कपडे की दुकान पर चार महिला और दो छोटे बच्चों को कपडे चोरी करते रंगे हाथो दुकान मालिक ने पकडकर पुलिस के हवाले किया है, थाना प्रभारी दीपा डूडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महिलाए भीलखेडी सराय से यहा चोरी करने आई थी, यह महिला दुकान से साडी लेने के बहाने चार साडिया चोरी की है और यह महिलाए संडे बाजार में मोबाईल भी चोरी करती है, लेकिन हमने इन्ही जल्द ही पकड लिया, जिसके कारण यह आगे कोई घटना नहीं कर पाई, इनके पास से पुलिस ने साड़ियां बरामद की है, यह महिला भीलखेडी से नेपानगर आकर हर हफ्ते रविवार बाजार में लगने वाली दुकानों में चोरिया करते थे।

बाईट 01:- दीपा डूडवे, थाना प्रभारी नेपानगर
Conclusion:नेपानगर से सागर चौरसिया की रिपोर्ट मों. 8821919132
Last Updated : Jun 3, 2019, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.