बुरहानपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए कई लोग मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले के बहादुरपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच प्रवीण शहाड़े ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत वह पूरे गांव को प्रतिदिन सेनीटाइज कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते हैं, उनकी कार्य की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
दरअसल, बुरहानपुर जिले के ग्राम पंचायत बहादुरपुर के पूर्व सरपंच प्रवीण शहाड़े प्रतिदिन ट्रैक्टर पर टैंकर लेकर निकलते हैं और पूरे गांव में खुद सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं. इनका पंचायत के कर्मचारी और ग्रामीण भी सहयोग करते हैं. इस दौरान पूर्व सरपंच और सेनीटाइज कर रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखते हैं.
पूर्व सरपंच शहाड़े ने बताया कि, पूरे गांव को सेनीटइज किया जाता है. ताकि संक्रमण का खतरा नहीं रहे. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए यह प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, इस दौरान हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष तौर पर ध्यान देते हैं. लोगों को भी लगातार जागरूक कर रहे हैं. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और अपने घरों में रहे.