ETV Bharat / state

सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा, अवैध हथियारों-कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

नेपानगर के सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है. चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में एक अन्य शख्स के बारे में भी बताया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, विदिशा जिले में पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

जब्त किया गया सामान
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:48 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर पुलिस ने ई-टाइप कॉलोनी में एक माह पहले नेपा लिमिटेड के सूने क्वार्टर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूला है, साथ ही चोरी का माल जहां बेचा है, उसके बारे में भी जानकारी दी है. वहीं, विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुरवास थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा, अवैध हथियारों-कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
  • नेपानगर की ई-टाइप कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार.
  • आरोपियों ने बुधवारा बाजार स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बेचा था चोरी का सामान.
  • 37 हजार रुपये में ज्वैलरी शॉप में बेचा था चोरी का सामान.
  • पुलिस ने दुकान से बरामद किया चोरी का सामान, दुकानदार से कर रही पूछताछ.
  • आरोपी भुसावल का निवासी है, उसका साथी साधु नेपानगर का है जो फरार है.
  • साधु ने अपने रिश्तेदार के घर ही राहुल के साथ मिलकर की थी चोरी.
  • थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने किया खुलासा, दूसरे आरोपी की तलाश जारी.

विदिशा में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार-
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुरवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर मुरवास गांव पहुंची पुलिस ने दोनों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बुरहानपुर। नेपानगर पुलिस ने ई-टाइप कॉलोनी में एक माह पहले नेपा लिमिटेड के सूने क्वार्टर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूला है, साथ ही चोरी का माल जहां बेचा है, उसके बारे में भी जानकारी दी है. वहीं, विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुरवास थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा, अवैध हथियारों-कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
  • नेपानगर की ई-टाइप कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार.
  • आरोपियों ने बुधवारा बाजार स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बेचा था चोरी का सामान.
  • 37 हजार रुपये में ज्वैलरी शॉप में बेचा था चोरी का सामान.
  • पुलिस ने दुकान से बरामद किया चोरी का सामान, दुकानदार से कर रही पूछताछ.
  • आरोपी भुसावल का निवासी है, उसका साथी साधु नेपानगर का है जो फरार है.
  • साधु ने अपने रिश्तेदार के घर ही राहुल के साथ मिलकर की थी चोरी.
  • थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने किया खुलासा, दूसरे आरोपी की तलाश जारी.

विदिशा में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार-
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुरवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर मुरवास गांव पहुंची पुलिस ने दोनों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Intro: नेपानगर पुलिस ने नगर के ई-टाईप काॅलोनी में एक माह पहले नेपा लिमिटेड के सूने क्वार्टर में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस ने आरोपी से कडी पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूला और साथ ही चोरी हुए सामना को जिस ज्वेलरी शाॅप पर बेचा यह भी बताया, इसी के आधार पर पुलिस ने नेपानगर के बुधवारा बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शाॅप पर दलबल के साथ पहुंचकर पूरी शॉप की छानबीन की, पुलिस को ज्वेलरी शॉप से चोरी हुई ज्वेलरी में से एक सोने का मंगल सूत्र, कान के टाॅप सहित दो चांदी के ग्लास जब्त किए हैं, फिलहाल नेपानगर पुलिस ज्वेलरी शाॅप मालिक से पूछताछ की जा रही है। Body: नेपानगर थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने प्रेसवार्ता में बताया की एक माह पूर्व एक सूने मकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद निगरानी बदमाशों को चिन्हित कर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान पुलिस को दो आरोपी के नाम पता चले, जिसके बाद टीम बनाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई, इसी बीच पुलिस ने मुखबीर की सूचना नेपानगर रेल्वे स्टेशन पर घेराबंदी कर राहुल रंगनाथ पाटील को गिरफ्तार किया, लेकिन उसके साथ एक अन्य आरोपी साधु पिता कडू अभी भी फरार है, आरोपी से पूछताछ के बाद उसने बताया कि हमने 37 हजार रूपयें में ज्वेलरी शॉप पर ज्वेलरी को बेचा है, पुलिस ने बुधवारा बाजार में राजेश सोनी की ज्वेलरी शाॅप पर पहुंच कर 5 ग्राम का मंगल सूत्र, 4 ग्राम के कान के टाॅप और 50 ग्राम के चांदी के ग्लास जप्त किए गए है,

बता दें कि आरोपी राहुल भुसावल का रहने वाला है, राहुल एक आदतन अपराधी है, उसके ऊपर भुसावल के थाने में कई मामले पंजीबध्द है, जिसके कारण भुसावल पुलिस ने उसपर जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं, उसका एक अन्य साथी साधु पिता कडू जो कि नेपानगर के रेल्वे स्टेशन के पास राजीव नगर का निवासी है, साधु की ससुराल भुसावल की है और उसका अक्सर काम से भुसावल आना-जाना लगा रहता था, इसी बीच उसकी दोस्ती राहुल से हो गई, जिसके बाद से राहुल और साधु साथ में रहने लगे साधु के काका घर ई-टाईप काॅलोनी में ही है वह अधिकतर काका के घर आता जाता था इसी बीच एक दिन मौका पाकर साधु ने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर ई-टाॅईप काॅलोनी के सूने मकान में ताला तोडकर चोरी की वारदाता को अंजाम दिया, अब एक आरोपी सलाखों के पीछे है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, देखना होगा आखिर पुलिस फरार आरोपी के गिरेमान तक कब पहुंचती हैं।

बाईट 01:- दीपा डोडवे, थाना प्रभारी नेपानगर।
Conclusion:नेपानगर से सागर चैरसिया की रिपोर्ट मों. 8821919132
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.