बुरहानपुर। शहर में मोहर्रम के अवसर पर एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. बुधवारा चौराहे पर मातमी जुलूस पहुंचने पर गणेश मंडल के सदस्यों ने मातमी जुलूस पर पुष्प वर्षा की और गुलाब जल छिड़ककर उनका स्वागत किया.
मोहर्रम और गणेश उत्सव दोनों एक साथ होने के चलते पुलिस ने दोनों त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने भी हिन्दू मुस्लिम एकता की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोगों को भी सीख मिलती है कि हमे एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए.