बुरहानपुर। महाराष्ट्र के बीड जिले में हुई चंदन तस्करी के तार मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से जुड़ रहे हैं, इसी सिलसिले में महाराष्ट्र वन विभाग की टीम ने दबिश और जब्ती की कार्रवाई की. इस मामले में पहले भी 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, पूछताछ में बुरहानपुर की फैक्ट्रियों को माल सप्लाई करना कबूला है. वहीं इस कार्रवाई के बाद कई अन्य फैक्ट्री संचालकों में हडकंप मचा हुआ है.
अब महाराष्ट्र वन विभाग कोर्ट से गिरफ्तार वारंट हासिल करके चोरी की चंदन की लकड़ी खरीदने वाले फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार करने की कोशिश करेगा. अफसरों के अनुसार अगर फैक्ट्री संचालक दोषी पाए गए तो उन्हें दो साल की सजा और जुर्माना हो सकता है.
दबिश की सूचना मिलते ही फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री वर्कर्स को छोड़कर भाग गए, जहां कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र वन विभाग के अमले ने बेनामी चंदन की लकड़ी, पाउडर जब्त कर पंचानामा बना लिया है, जबकि स्थानीय पुलिस ने फैक्ट्रियों को सील करने की कार्रवाई की है.