बुरहानपुर। नेपानगर नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 14 चूना भट्टा इलाके के रहवासियों ने एकबार फिर मतदान का बहिष्कार किया है. लोकसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच चुना भट्टा के रहवासियों ने 'पट्टा नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.
MP By-Poll Updates:उप चुनाव में वोटिंग जारी, 11 बजे तक खंडवा लोकसभा सीट पर 25.23% मतदान
'पट्टा नहीं तो वोट नहीं'
नेपानगर के चूना भट्टा क्षेत्र के रहवासियों ने 'पट्टा नहीं तो वोट नहीं' का नारा लिखी तख्तियां हाथ में लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया. क्षेत्र के करीब 400 मतदाताओं ने अपने मतदान का बहिष्कार करते हुए मीडिया से अपनी समस्याएं बताई. लोगों का कहना है कि वो सालों से कच्चे घरों में रहने को मजबूर हैं, आज तक उन्हें भूमि के पट्टे नहीं मिले है.
पीएम आवास योजना का लाभ नहीं
जिस वजह से पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. वहीं गांव में सड़कें नहीं है. महिला और पुरुषों ने इन सभी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पहले भी विधानसभा उपचुनाव में सभी मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था. इसके बावजूद आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है. चुनाव जीतने के बाद किसी जन प्रतिनिधि ने आकर उनकी ना समस्याओं की सुध ली, ना उसका निराकरण किया.अब एकबार फिर लोकसभा उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार कर वो अपना विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.