बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के लिए सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले के संजय नगर स्थित मेडिकल एसोसिएशन हॉल में बने मतदान केंद्र क्रं.206 पर बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने मतदान किया. इस दौरान पाटिल के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. मतदान करने के बाद ज्ञानेश्वर पाटिल ईटीवी भारत से बातचीत में शत प्रतिशत मतदान की अपील की.
लोगों से की मतदान करने की अपील
सुबह-सुबह अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे ज्ञानेश्वर पाटिल ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह मतदान करके अच्छा लगा. मैं लोगों से भी मतदान करने की अपील करता हूं. लोग घरों से निकलकर मतदान के आंकड़े को 100 प्रतिशत तक पहुंचाए.
813 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान
बुरहानपुर जिले के नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 813 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें से 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और वेबकॉस्टिंग के माध्यम से नजर रखी जा रही हैं. 50 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए है. ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएंगी.
2500 सुरक्षाकर्मी तैनात
जिले को 65 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर कुल 4064 अधिकारियों की ड्यूटी लगी है. जिसमें रिजर्व दल अधिकारियों की संख्या 812 हैं, और 65 सेक्टर अधिकारियों की संख्या हैं. जिले में इस बार 100 महिला संचालित पोलिंग बूथ बनाए गए है.