बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां कई दिनों से शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने वाले फव्वारे बंद पड़े हुए थे. बीते दिनों फव्वारे बंद होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था, जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने फव्वारे शुरू करावा दिए. फव्वारे शुरू होने से शनवारा चौराहा जगमगाने लगा है, जिसके चलते लोग फव्वारे के पास सेल्फी लेने भी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि, स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इस बीच फव्वारे बंद हो जाने से शहर की खूबसूरती पर ग्रहण लग गया था. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया, जिसके बाद निगमायुक्त भगवान दास भूमरकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर फिर से फव्वारे शुरू करवाए.
बुरहानपुर: ETV भारत की खबर का असर, बंद पड़े फव्वरे फिर से हुए चालू - निगमायुक्त भगवान दास भूमरकर
एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां बंद पड़े फव्वरे को दोबारा चालू करवाया गया.
बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां कई दिनों से शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने वाले फव्वारे बंद पड़े हुए थे. बीते दिनों फव्वारे बंद होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया था, जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने फव्वारे शुरू करावा दिए. फव्वारे शुरू होने से शनवारा चौराहा जगमगाने लगा है, जिसके चलते लोग फव्वारे के पास सेल्फी लेने भी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि, स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इस बीच फव्वारे बंद हो जाने से शहर की खूबसूरती पर ग्रहण लग गया था. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया, जिसके बाद निगमायुक्त भगवान दास भूमरकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर फिर से फव्वारे शुरू करवाए.