ETV Bharat / state

बुरहानपुर में सामने आए कोरोना के 4 मरीज, अब तक 378 हुए संक्रमित - Burhanpur

बुरहानपुर जिले में एक बार फिर कोरोना के चार मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 378 हो गई है. जिसमें 273 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर आ चुके हैं.

4 Corona patients surfaced in Burhanpur
बुरहानपुर में सामने आए कोरोना के 4 मरीज
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:04 PM IST

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट में चार लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 378 पर पहुंच गई है, इनमें से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 273 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 86 मरीजों का इलाज चल रहा है, इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम वर्मा ने की है.
नए पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. लोगों से सर्दी, खासी, बुखार की जानकारी ले रहे हैं. संदिग्ध मिलने पर क्वारेन्टाइन किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकूट काढ़ा का वितरण किया जा रहा है.

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कंटेनमेंट एरिया में निगरानी रखे हुए हैं. बता दें कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील जा रहे हैं. जहां आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही हैं.

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट में चार लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 378 पर पहुंच गई है, इनमें से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 273 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 86 मरीजों का इलाज चल रहा है, इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम वर्मा ने की है.
नए पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. लोगों से सर्दी, खासी, बुखार की जानकारी ले रहे हैं. संदिग्ध मिलने पर क्वारेन्टाइन किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकूट काढ़ा का वितरण किया जा रहा है.

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार कंटेनमेंट एरिया में निगरानी रखे हुए हैं. बता दें कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील जा रहे हैं. जहां आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.