ETV Bharat / state

बुरहानपुर में BJP कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुई मारपीट, स्थानीय सांसद भी रहे मौजूद

बुरहानपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में मारपीट का मामला सामने आया है. कार्यकर्ताओं में मारपीट की ये घटना स्थानीय सांसद की मौजदगी में हुई. नाराज ग्रामीणों ने भाजपा सांसद के सामने ही जमकर हंगामा किया.

BJP worker conference beaten up
बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई मारपीट
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:59 AM IST

बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट से विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर के विधायकी से इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर भाजपा पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क और सभाएं कर रही है, जिसके चलते बीते शनिवार को भाजपा ने ग्राम डेढ़तलाई में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के विरोध का मुख्य मुद्दा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रेगा महाराज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर था, इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि, गांव में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रेगा महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक यहां पर प्रतिमा नहीं लगाई गई है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने भाजपा सांसद के सामने ही जमकर हंगामा किया, इसी बीच कुछ लोगों के बीच लात घूंसे चले और जमकर मारपीट भी हुई.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में महिलाओं पर भी कुछ लोगों ने हाथ उठाया, लंबे समय तक चले इस विरोध को शांत कराने के लिए मौके पर डायल- 100 बुलाई गई. जिसके बाद मामला खकनार थाना पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे मामले में खकनार थाना प्रभारी आरएस चौहान ने कहा कि, कुछ कार्यकर्ताओं ने बैठक के बीच खड़े होकर विरोध किया, जिसको लेकर शिकायत मिली है, मामले की जांच कर रहे हैं, उसके बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा सीट से विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर के विधायकी से इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर भाजपा पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क और सभाएं कर रही है, जिसके चलते बीते शनिवार को भाजपा ने ग्राम डेढ़तलाई में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के विरोध का मुख्य मुद्दा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रेगा महाराज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर था, इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि, गांव में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी रेगा महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक यहां पर प्रतिमा नहीं लगाई गई है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने भाजपा सांसद के सामने ही जमकर हंगामा किया, इसी बीच कुछ लोगों के बीच लात घूंसे चले और जमकर मारपीट भी हुई.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में महिलाओं पर भी कुछ लोगों ने हाथ उठाया, लंबे समय तक चले इस विरोध को शांत कराने के लिए मौके पर डायल- 100 बुलाई गई. जिसके बाद मामला खकनार थाना पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे मामले में खकनार थाना प्रभारी आरएस चौहान ने कहा कि, कुछ कार्यकर्ताओं ने बैठक के बीच खड़े होकर विरोध किया, जिसको लेकर शिकायत मिली है, मामले की जांच कर रहे हैं, उसके बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.