बुरहानपुर। शहर के बीचो-बीच स्थित एसडीएम कार्यालय में व्यापारियों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर 7 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके बाद एसडीएम ने व्यापारियों को होम डिलेवरी के लिए पास जारी किए हैं, जहां बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचे हैं लेकिन यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है. फ़ोटो कॉपी दुकान संचालक और व्यापारी सामाजिक दूरी का उल्लंघन कर कोरोना को दावत दे रहे हैं और इन्हें हिदायत देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैल सकता है.
बैंकों और कियोस्क सेंटरों पर उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
- हो रहा सामाजिक दूरी का उल्लंघन
बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र सीमा से सटा हुआ है. महाराष्ट्र से लोगों के पारिवारिक और व्यावसायिक संबंध हैं. जिसके चलते कलेक्टर प्रवीण सिंह ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए RTPCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा यात्री वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित है. बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने 7 दिन का कर्फ्यू लगाया है. जिसके बाद एसडीएम कार्यालय में होम डिलीवरी के लिए पांच बनाने के लिए बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंच रहे हैं जो कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. बावजूद इसके हिदायत देने वाला कोई नहीं है. यह लोग कोरोना वायरस को दावत दे रहे हैं.