बुरहानपुर। कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किसान आक्रोश आंदोलन करने का ऐलान किया, तो कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार पर राहत राशि नहीं देने का आरोप लगा दिया है . कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी उप चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं, इसलिए इस प्रकार आक्रोश आंदोलन के तहत दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश से सौतेला व्यवहार कर रही है. साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर प्रदेश के बजट में कटौती करने और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के लिए राष्ट्रीय आपदा कोष से राशि नहीं देने का आरोप लगाया है.
वही प्रदेश कांग्रेस सह प्रवक्ता सिद्धार्थ माहुरकर ने सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'सांसद जी वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्हें अपने जिले का प्रभार न देते हुए जबलपुर का प्रभार सौंपा गया है. आप समझ सकते हैं'.
माहुरकर का कहना है कि 'प्रदेश में बीजेपी के 28 सांसद हैं, जिन्होंने अब तक केंद्र सरकार से मुआवजे के लिए मांग तक नहीं की है. जिससे यह साफ पता चलता है कि बीजेपी नेता किसानों के लिए केवल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं'.