ETV Bharat / state

ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने पर बुरहानपुर में जन्मे 'लॉकडाउन यादव', परिवार को सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ट्रेन में पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरु हुई तो उदयभान ने टिकिट पर लिखे हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगी. रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को बुरहानपुर स्टेशन पर रुकवाया. महिला को जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां प्रसूता ने एक बालक को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. परिवार ने बच्चे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan congratulated
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:54 PM IST

बुरहानपुर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से यूपी के अंबेडकर नगर जा रही महिला रीता यादव को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के पति उदयभान यादव न टिकिट पर लिखे नंबर पर फोन लगाकर मदद मांगी. रेलवे के अधिकारियों और RPF और GRP ने ट्रेन को बुरहानपर स्टेशन पर रुकवाकर महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला ने एक लड़के को जन्म दिया और बेटे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा. लेकिन अंबेडकर नगर जाने के लिए दोबारा ट्रेन नहीं मिली तो रेलवे विभाग ने पीड़ित परिवार को अपना मेहमान बनाया.

अधिकारियों ने परिवार की देखभाल करते हुए उसे एसी वेटिंग रुम में ठहराया, जहां उनके लिए सारी व्यवस्था की गई. ये बात मीडिया के जरिए कलेक्टर प्रवीण सिंह को पता चली तो उन्होंने दूसरे दिन सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचकर नन्हे वीआईपी मेहमान 'लॉकडाउन यादव' के परिवार को उत्तरप्रदेश जाने के लिए एसी कार की व्यवस्था करवाई, साथ ही नवजात के लिए कपड़े, रास्ते में खाने के लिए भोजन और 5 हजार रुपए की नगद राशि दी गई.

यह खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के जन्म होने पर उसके माता-पिता को बधाई दी और कलेक्टर प्रवीण सिंह, रेलवे प्रशासन को इस सराहनीय काम पर बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है.

बुरहानपुर। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से यूपी के अंबेडकर नगर जा रही महिला रीता यादव को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के पति उदयभान यादव न टिकिट पर लिखे नंबर पर फोन लगाकर मदद मांगी. रेलवे के अधिकारियों और RPF और GRP ने ट्रेन को बुरहानपर स्टेशन पर रुकवाकर महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला ने एक लड़के को जन्म दिया और बेटे का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा. लेकिन अंबेडकर नगर जाने के लिए दोबारा ट्रेन नहीं मिली तो रेलवे विभाग ने पीड़ित परिवार को अपना मेहमान बनाया.

अधिकारियों ने परिवार की देखभाल करते हुए उसे एसी वेटिंग रुम में ठहराया, जहां उनके लिए सारी व्यवस्था की गई. ये बात मीडिया के जरिए कलेक्टर प्रवीण सिंह को पता चली तो उन्होंने दूसरे दिन सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचकर नन्हे वीआईपी मेहमान 'लॉकडाउन यादव' के परिवार को उत्तरप्रदेश जाने के लिए एसी कार की व्यवस्था करवाई, साथ ही नवजात के लिए कपड़े, रास्ते में खाने के लिए भोजन और 5 हजार रुपए की नगद राशि दी गई.

यह खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के जन्म होने पर उसके माता-पिता को बधाई दी और कलेक्टर प्रवीण सिंह, रेलवे प्रशासन को इस सराहनीय काम पर बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.