बुरहानपुर। जिले के स्व. नंदकुमार सिंह चौहान जिला चिकित्सालय में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है, यहां जैनाबाद की रहने वाली महिला को प्रसव के लिए लाया गया था. महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी, लेकिन डॉक्टर और नर्स ने परिजनों को बिना बताए प्रसूता को खंडवा रेफर कर दिया. प्रसूता को खंडवा ले जाते समय उसकी मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने महिला का शव जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट में शव रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की है और अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी से डॉक्टरों की शिकायत की है.
Bhim Army Rally: भोपाल में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन ,रावण के साथ जयस का हल्ला बोल
गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार हंगामाः बता दें कि ग्राम जैनाबाद की रहने वाली गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद जिला अस्पताल में महिला की नॉर्मल डिलीवरी हो गई और रात में महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने महिला के परिजनों से रुपयों की मांगा, लेकिन परिजन गरीब होने के चलते रुपये नहीं दे पाए, फिर डॉक्टरों ने महिला को खंडवा रेफर कर दिया. खंडवा पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बुरहानपुर के जिला अस्पताल पहुंचकर जोरदार हंगामा मचाया और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों व नर्सों पर कार्रवाई की मांग की. हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को शांत कराया. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मृतक महिला के परिजनों ने की शिकायतः इस मामले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने डॉक्टरों पर रुपए मांगने के आरोप लगाते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए है. वहीं, इस संबंध में अपर कलेक्टर शेलेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों ने शिकायत की है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.