बुरहानपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की जीत की डगर मे विरोध व अंदरूनी कलह बाधक बनती नजर आ रही है. दरअसल, बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता खुलकर विरोध जता रहे हैं. अंदरूनी विरोध अब तक सड़कों पर आ रहा है. बुरहानपुर में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस को प्रत्याशी बनाए का तगड़ा विरोध हो रहा है. पिछले चुनाव में चिटणीस हार गई थीं. बीजेपी ने इस बार फिर उन्हें प्रत्याशी बनाया है. Burhanpur BJP Rebellion
बेटे के बाद मां ने भी लिया नामांकन पत्र : बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद स्व.नंद कुमार सिंह चौहान की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी चौहान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म खरीदा है. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है. इसके बाद नंदकुमार सिंह चौहान की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी चौहान ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने घोषणा कर दी है. इससे बीजेपी दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है. जाहिर है, इससे बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटणीस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. Burhanpur BJP Rebellion
ये खबरें भी पढ़ें... |
हर्ष चौहान ने किया शक्ति प्रदर्शन : बता दें कि बुरहानपुर जिले में नंदकुमार सिंह चौहान का काफी प्रभाव रहा है. वह बुरहानपुर -खंडवा लोकसभा सीट से कई बार सांसद रहे हैं. मिलनसार व सरल स्वभाव के कारण उनकी इलाके में खासी पकड़ रही है. उनके निधन के बाद बेटा हर्ष चौहान बुरहानपुर सीट से लगातार विधानसभा चुनाव की टिकट मांग रहे हैं. जब टिकट नहीं मिली तो हर्ष ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर बीजेपी को कड़ी चेतावनी दी. लेकिन अब लगता नहीं कि टिकट में कोई होरफेर होगा. Burhanpur BJP Rebellion