बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे की कमियां ढूंढने और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, एक चुनावी सभा में कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर हाथ टेक कर खड़े होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने आरोप लगाया है कि, 'जिस तरह कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी डॉक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर हाथ टेक कर खड़े हैं, वह उनका अपमान है. इस कृत्य के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.'
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया बचाव
हालांकि, इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि, 'किशोर महाजन के परिवार ने गुजरे जमाने में अपने गांव में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कराई थी. ऐसे में वे जानबूझ कर उनका अपमान नहीं कर सकते. अगर फिर भी गलती से ऐसा हुआ है, तो हमें बाबा साहेब के लिए माफी मांगने में भी कोई समस्या नहीं है.'
ये हैं मामला
24 अक्टूबर 2020 को नेपानगर क्षेत्र के बोरी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने सांसद कांतिलाल भूरिया पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर भी रखी गई थी, जहां सभा में ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन काफी देर तक इस तस्वीर पर हाथ टेककर खड़े रहे. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके चलते कई सवाल उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं.