ETV Bharat / state

एकता और अखंडता स्थापित करने बाइक राइडिंग पर निकले अख्तर, ETV BHARAT से साझा किया प्लान - बुरहानपुर पहुंचे अख्तर पटेल

अख्तर पटेल ने गुजरात के वडोदरा से 13 अक्टूबर को ओम यात्रा शुरू की है, जो 9,786 किमी का सफर तय होने के बाद मध्यप्रदेश के मैहर में पूरी होगी. इस बीच बुरहानपुर पहुंचे अख्तर पटेल ने ईटीवी भारत से चर्चा की.

बाइक राइडिंग पर निकले अख्तर
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:14 PM IST

बुरहानपुर। गुजरात के वडोदरा से ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर पहुंचे बाइक राइडर अख्तर पटेल ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. उन्होंने बताया कि 24 दिनों के भीतर 8 हजार 786 किमी बाइक चलाकर वह मुस्लिम धर्म का प्रतीक चिन्ह 786 बना चुके हैं. जिसके बाद अब अख्तर बाइक राइडिंग के जरिए ओम यात्रा पर निकले हैं.

बाइक राइडिंग पर निकले अख्तर

अपने शौक को उन्होंने देश में अखंडता और एकता को स्थापित करने के लिए एक संकल्प लिया है. बाइक राइडर अख्तर पटेल मुंबई में सीसीटीवी कैमरे की शॉप चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अख्तर पटेल को घूमने-फिरने और साइकिल चलाने का शौक बचपन से ही है, लेकिन उनका यह शौक बाइक राइडिंग में बदल गया.

एकता और अखंडता स्थापित करने का लिया संकल्प

अख्तर ने व्यर्थ में बाइक चलाने की बजाए देश में एकता और अखंडता को स्थापित करने के लिए एक संकल्प लिया है. अख्तर ने हिंदू धर्म के प्रतीक ओम की यात्रा करने का निर्णय लिया है. इसके बाद अख्तर पटेल ने सिख और ईसाई धर्म के धार्मिक चिन्हों को भी जीपीएस की मदद से देशभर में बाइक राइडिंग के जरिए पूर्ण करने की बात कही है.

ये है अख्तर का सपना

अख्तर पटेल जिस शहर में पहुंचते हैं, वहां के ऐतिहासिक स्थलों की खोज कर उनका दीदार कर लौटते हैं. अख्तर ने हेलमेट में ही पानी की नली, एक छोटा कैमरा और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रखी है. इसी के साथ वे बाइक राइडिंग करते हैं. उन्होंने इस बाइक राइडिंग के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया था. इसके लिए उनसे बाइक राइडिंग के जरूरी कागजात मांगे गए हैं.

गुजरात के वडोदरा से शुरू हुई यात्रा

अख्तर पटेल ने बताया कि उन्होंने बीते 13 अक्टूबर से गुजरात के वडोदरा से यात्रा शुरू की है. 31 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मैहर में यात्रा समाप्त होगी. यात्रा पूरी करने के बाद सारे रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ इंडिया में दर्ज कराने के लिए डॉक्यूमेंट मेल करेंगे.

बुरहानपुर। गुजरात के वडोदरा से ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर पहुंचे बाइक राइडर अख्तर पटेल ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. उन्होंने बताया कि 24 दिनों के भीतर 8 हजार 786 किमी बाइक चलाकर वह मुस्लिम धर्म का प्रतीक चिन्ह 786 बना चुके हैं. जिसके बाद अब अख्तर बाइक राइडिंग के जरिए ओम यात्रा पर निकले हैं.

बाइक राइडिंग पर निकले अख्तर

अपने शौक को उन्होंने देश में अखंडता और एकता को स्थापित करने के लिए एक संकल्प लिया है. बाइक राइडर अख्तर पटेल मुंबई में सीसीटीवी कैमरे की शॉप चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. अख्तर पटेल को घूमने-फिरने और साइकिल चलाने का शौक बचपन से ही है, लेकिन उनका यह शौक बाइक राइडिंग में बदल गया.

एकता और अखंडता स्थापित करने का लिया संकल्प

अख्तर ने व्यर्थ में बाइक चलाने की बजाए देश में एकता और अखंडता को स्थापित करने के लिए एक संकल्प लिया है. अख्तर ने हिंदू धर्म के प्रतीक ओम की यात्रा करने का निर्णय लिया है. इसके बाद अख्तर पटेल ने सिख और ईसाई धर्म के धार्मिक चिन्हों को भी जीपीएस की मदद से देशभर में बाइक राइडिंग के जरिए पूर्ण करने की बात कही है.

ये है अख्तर का सपना

अख्तर पटेल जिस शहर में पहुंचते हैं, वहां के ऐतिहासिक स्थलों की खोज कर उनका दीदार कर लौटते हैं. अख्तर ने हेलमेट में ही पानी की नली, एक छोटा कैमरा और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रखी है. इसी के साथ वे बाइक राइडिंग करते हैं. उन्होंने इस बाइक राइडिंग के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया था. इसके लिए उनसे बाइक राइडिंग के जरूरी कागजात मांगे गए हैं.

गुजरात के वडोदरा से शुरू हुई यात्रा

अख्तर पटेल ने बताया कि उन्होंने बीते 13 अक्टूबर से गुजरात के वडोदरा से यात्रा शुरू की है. 31 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मैहर में यात्रा समाप्त होगी. यात्रा पूरी करने के बाद सारे रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ इंडिया में दर्ज कराने के लिए डॉक्यूमेंट मेल करेंगे.

Intro:ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर पहुंचे बाइक राइडर अख्तर पटेल ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया कि उन्होंने सात राज्यों में 24 दिनों में 8786 किमी बाइक चलाकर मुस्लिम धर्म का प्रतीक चिन्ह 786 बनाया था, वही अब देशभर के कई राज्यों में बाइक राइडिंग के जरिए ओम यात्रा का निर्णय लिया है, बता दें कि अख्तर पटेल ने गुजरात के बड़ोदरा से बीती 13 अक्टूबर से ओम बनाने के यात्रा शुरू की है, इसके लिए उन्होंने 9786 किमी का सफर 31 अक्टूबर तक पूरा करने का संकल्प लिया है।


Body:बाइक राइडर अख्तर पटेल मुंबई में सीसीटीवी कैमरे की शॉप चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है, वैसे तो अख्तर पटेल को घूमने-फिरने और साइकिल चलाने का शौक बचपन से ही है, लेकिन उनका यह शौक बाइक राइडिंग में बदल गया, उन्होंने व्यर्थ में बाइक चलाने की बजाए देश में एकता और अखंडता को स्थापित करने के लिए एक संकल्प लिया हैं, अख्तर ने पहले चरण में 24 दिनों में 7 राज्यों में बाइक राइडिंग कर 8786 किलोमीटर की यात्रा पूरी की, और अब हिंदू धर्म का प्रतीक ओम यात्रा करने का निर्णय लिया है, इसके अलावा इस यात्रा के बाद सिख और ईसाई धर्म के धार्मिक चिन्हों को भी जीपीएस की मदद से देशभर में बाइक राइडिंग के जरिए पूर्ण करने की बात कही है, बता दें कि अख्तर पटेल जिस शहर में पहुंचते हैं, वहां के ऐतिहासिक स्थलों को खोज उनका दीदार कर लौटे हैं, अख्तर ने अपने हेलमेट में ही पानी की नली, एक छोटा कैमरा और ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ बाइक राइडिंग करते हैं, उन्होंने इस बाइक राइडिंग के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी अप्लाई किया है।


Conclusion:बाइक राइडर अख्तर पटेल ने बताया कि उन्होंने बीते 13 अक्टूबर से गुजरात बड़ोदरा से यात्रा शुरू की है, 31 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मैहर में यात्रा समाप्त होंगी, मैने लिम्का बुक ऑफ इंडिया रिकॉर्ड के लिए अप्लाई किया है, यात्रा पूरी करने के बाद सारे रिकॉर्ड मेल करने के लिए उन्होंने मेल भेजा है।

बाईट 01:- अख्तर पटेल, बाइक राइडर।
Last Updated : Oct 22, 2019, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.