ETV Bharat / state

बुरहानपुर में शुरू हुई केले की नीलामी, कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश - Collector Rajesh Kumar

केला मंडी में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन मंडी प्रबंधन नियम और शर्तों को समझ नहीं पाया .किसान और व्यापारियों की बढ़ती जिद के बीच कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने मंडी खाली करा दी. पढ़िए पूरी खबर..

http://10.10.50.75//madhya-pradesh/20-April-2020/mp-bur-02-nilami-shuru-pkg-10011_20042020184832_2004f_1587388712_707.jpg
बुरहानपुर में शुरू हुई केला की नीलामी
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:54 PM IST

बुरहानपुर। लॉकडाउन के बीच सोमवार को कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने केला मंडी में नियम और शर्तों के साथ केला की फसल की नीलामी शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मंडी प्रबंधन नियम और शर्तों को समझ नहीं पाया और मंडी की नीलामी शुरू होते ही व्यापारी और किसान भारी संख्या में जुटने लगे. इसी बीच नीलामी में बैठने के लिए कुछ व्यापारी जिद पर अड़ गए. जानकारी लगते ही एसपी भगवत सिंह बिरदे ने सभी को मौके से रवाना किया.

नीलामी सभागृह के बाहर करीब 200 से ज्यादा लोग पहुंच गए थे. नीलामी की व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे थे. मंडी में नियमों के विरूद्ध चल रहे काम को देख पूरी मंडी खाली करवा दी गई, एसपी भगवतसिंह बिरदे ने कहा कि लॉकडाउन का पालन हमारी प्राथमिकता है, इस दौरान जवानों को निर्देश दिए कि शेड में अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को मंडी से बाहर निकाला जाए. कोरोना वायरस के चलते मंडी प्रबंधन ने सार्वजनिक केला नीलामी बंद की थी.

बुरहानपुर। लॉकडाउन के बीच सोमवार को कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने केला मंडी में नियम और शर्तों के साथ केला की फसल की नीलामी शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मंडी प्रबंधन नियम और शर्तों को समझ नहीं पाया और मंडी की नीलामी शुरू होते ही व्यापारी और किसान भारी संख्या में जुटने लगे. इसी बीच नीलामी में बैठने के लिए कुछ व्यापारी जिद पर अड़ गए. जानकारी लगते ही एसपी भगवत सिंह बिरदे ने सभी को मौके से रवाना किया.

नीलामी सभागृह के बाहर करीब 200 से ज्यादा लोग पहुंच गए थे. नीलामी की व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे थे. मंडी में नियमों के विरूद्ध चल रहे काम को देख पूरी मंडी खाली करवा दी गई, एसपी भगवतसिंह बिरदे ने कहा कि लॉकडाउन का पालन हमारी प्राथमिकता है, इस दौरान जवानों को निर्देश दिए कि शेड में अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को मंडी से बाहर निकाला जाए. कोरोना वायरस के चलते मंडी प्रबंधन ने सार्वजनिक केला नीलामी बंद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.