बुरहानपुर। शहर के दाऊदपुरा निवासी 63 साल के बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित के घर के आसपास बैरीकेडिंग कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित के घर से निर्धारित दूरी की परिधि में आने वाले सभी मकानों को सील करके क्वारेंटाइन किया गया है, इसके अलावा पीड़ित के 45 परिजनों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं.