बुरहानपुर। जिले के उतावली नदी के समीप स्थित झूलेलाल बायो डीजल पंप और मुंबई डीजल पंप पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया है. जिला प्रशासन ने लंबे समय से अवैध रूप से पंप संचालित करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.
डीजल पंप पर कई तरह के आरोप
जिले में चल रहे इन दोनों बायो डीजल पंपो पर अनेक प्रकार की अनियमितताओं की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी. जिसके आधार पर जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जांच कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रशासन की टीम पंप पर पहुंची थी, लेकिन इस दौरान पंप मालिक और पंप कर्मचारी मौके से फरार हो गए. कार्रवाई में लगे एसडीएम समेत तीन विभागों ने पंप के अलावा कई डीजल टैंकों को भी सील किया है.
अवैध शराब पर एक्शन: 10 लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त
- पंप संचालकों को नोटिस जारी
पंप पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम काशीराम बड़ोले ने कहा कि दोनों पंप संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा, उनसे पंप से संबंधित सारे दस्तावेज मांगे जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि यदि उसमें कोई खामी पाई गई तो पंप संचालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.