बुरहानपुर। पशु हाट बाजार से मवेशी खरीदकर लौट रहे किसानों से एएसआई का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल एएसआई द्वारा निंबोला थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर पुलिस वाहन में बैठकर किसानों से रिश्वत ली जा रही थी, जिसे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तक पहुंचने के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. एएसआई के कृत्य को अनुशासनहीनता बताया हैं, साथ ही विभागीय जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.