भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 19 दिसंबर को हर जिले में युवा आक्रोश आंदोलन करने का एलान किया है, लेकिन जिला प्रशासन से अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने चेतावनी दी है कि, भले ही सरकार के द्वारा आक्रोश रैली को कुचलने का प्रयास कर रही हो. लेकिन यह आंदोलन हर हाल में होकर रहेगा, चाहे इसके लिए उन्हें गिरफ्तारी ही क्यों ना देनी पड़े.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का कहना है कि, 'प्रदेश की भ्रष्ट निकम्मी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश के युवाओं को धोखा देने का काम किया है, विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने युवाओं से लोकलुभावन वायदे किए थे, जो पूरे नहीं हुए. प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है'. युवा मोर्चा का आरोप है कि, एक साल के शासनकाल में प्रदेश के अंदर त्राहि-त्राहि मची हुई है, जिसे लेकर यह आक्रोश आंदोलन आयोजित किया जा रहा है. अनुमति ना मिलने के बाद भी 19 तारीख को टीटी नगर दशहरा मैदान में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और सरकार को अपने वचनों को पूरा करने के लिए मजबूर भी किया जाए.