भोपाल। हाई-वे से अपने-अपने घरों के लिए गुजर रहे लोगों की मदद के लिए कई हाथ उठे हैं. ऐसे लोगों के लिए शहर के कई कोरोना वॉरियर्स हाई-वे पर पहुंचकर खाने-पीने, मेडिकल और दूसरी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रहे हैं. आनंद नगर इलाके में रहने वाले लोगों ने जहां खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं जनसंपर्क मजदूर सहयोग केंद्र द्वारा चिकित्सा सुविधा और जरूरत पड़ने पर प्रशासन की मदद से वाहन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
लोगों को दे रहे खाना, पहना रहे जूते-चप्पल
आनंद नगर इलाके में रहने वाले करण श्रीवास और उनके साथियों ने मिलकर विदिशा बाईपास पर खाने का स्टॉल लगाया है. मुंबई से चलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और कई मजदूरों को यहां खाने की मुफ्त व्यवस्था की गई है. ताकि लोगों को भूखे सफर ना करना पड़े. महेश चौकसे ने बताया कि लगातार पैदल चलकर जिनके जूते-चप्पल घिस गए हैं, उनके लिए दूसरे फुटवेयर की भी व्यवस्था की गई है.
मजदूर सहयोग केंद्र के सदस्य मदद में जुटे
अलग-अलग संगठनों ने आपस में मिलकर विदिशा बाईपास पर जनसंपर्क मजदूर सहयोग केंद्र बनाया है. इसके जरिए यहां से गुजरने वालों को खाना और जरूरत पड़ने पर मेडिकल फेसिलिटी भी उपलब्ध कराई जा रही है. सहयोग केंद्र के सदस्य सचिन श्रीवास्तव बताते हैं कि पैदल चलकर आने वाले कई लोगों को पैरों में छाले और बैग टांगने की वजह से कंधे छिल जाते हैं ऐसे लोगों को यहां दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. पैदल चलकर आने वाले और शहर के दूसरे स्थानों पर फंसे मजदूरों को भी प्रशासन की मदद से वाहन की व्यवस्था कराई जाती है.
संकट की इस घड़ी में समाज के अलग-अलग तबके के लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में जुटे हुए हैं. इन सभी लोगों का एक ही उद्देश्य पलायन का दंश झेल रहे लोगों की ज्यादा से मदद कर करें, ताकि उनकी परेशानियों को कम कर सकें.