भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ब्रिज के फ्लाईओवर से युवक गिरा और उसकी मौत हो गई. ब्रिज राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत बन रहा है. घटना में ब्रिज बनाने वाली कंपनी की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
युवक ब्रिज के फ्लाईओवर से नीचे गिरा था, जहां ब्रिज बनाया जा रहा था कंपनी ने वहां पर किसी भी तरह के बैरीकेट्स नहीं लगाए थे. लिहाजा खाली जगह से युवक बाइक समेत नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और ब्रिज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.