भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्यों में एक बार फिर जमकर तीखी नोकझोंक हो गई.सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Arvind Bhadoria)और यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia)के बीच तीखी बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि यशोधरा राजे कमरे से बाहर चली गई. विश्वास सारंग को बीच-बचाव करने आना पड़ा. विश्व विजय शाह के कुर्ते को लेकर यशोधरा ने कमेंट किया था. जिसके बाद भदौरिया और बीच यशोधरा राजे सिंधिया के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच जमकर बहस हो गई. यशोधरा ने कहा ठाकुर जी बदतमीजी मत करो तो वहीं भदौरिया ने कहा कि आप मुख्यमंत्री नहीं जो मुझे बोलने से रुके.
विजय शाह के कुर्ता झाड़ने को लेकर हुआ विवाद
विजय शाह(वन मंत्री): जब बैठे तो अपना कुर्ता झाड़ने लगे...
यशोधरा राजे सिंधिया (कैबिनेट मंत्री): पीछे बैठी यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह क्या है महिलाएं पीछे बैठी हैं. विजय शाह तो कुछ नहीं बोले लेकिन...
अरविंद भदौरिया(तंज कसते हुए):अरविंद भदौरिया ने चुटकी लेते हुए कहा शाह आप को ध्यान रखना चाहिए कि पीछे महाराजा है और आप सिर्फ राजा.
यशोधरा सिंधिया(भड़कते हुए बोली): कैबिनेट में हुई वाक्य को लेकर बोली कि आपको बीच में बोलने की बहुत आदत है. उस दिन भी आप बीच में बोले थे तो...
अरविंद भदौरिया: आप सीएम नहीं जो मुझे बोलने से रोके..
यशोधरा सिंधिया: अपनी जुबान संभालिए ,आंखें मत दिखाओ
मंत्री विश्वास सारंग को करना पड़ा बीचबचाव
दोनों के बीच बहस होते देख विश्वास सारंग को बीच में आना पड़ा और मामला शांत करना पड़ा. लेकिन यशोधरा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह कक्ष से बाहर चली गई.शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों के आपसी झगड़े अक्सर सामने आते हैं. कैबिनेट मंत्री किसी ना किसी मुद्दे पर आपस में उलझ जाते हैं और जमकर तू-तू मैं मैं हो जाती है. पिछली बार यशोधरा और प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच जमकर बहस हो गई थी. जिसे लेकर दोनों ने मना कर दिया था बाद में प्रद्युम्न ने कहा कि मुझे घमंड आ गया था.