भोपाल। आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. इस मौके पर कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी जश्न में शामिल हुए. पीसी शर्मा ने न सिर्फ आदिवासियों के साथ विश्व आदिवासी दिवस की खुशियां मनाईं, बल्कि आदिवासियों के साथ ढोल बजाकर उनके पारंपरिक नृत्य में भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए. आदिवासी वर्ग के लोगों ने परंपरागत वेशभूषा और परंपरागत लोक नृत्य का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा आदिवासियों के साथ ढोलक बजाकर ताल मिलाते नृत्य करते हुए नजर आए.
इस अवसर पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार आदिवासी युवाओं को समस्त प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराएगी. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विश्व आदिवासी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ो, लिखो, आगे बढ़ो आपकी मदद के लिए सरकार पहले भी आपके साथ थी, आज भी है और हमेशा आपके साथ रहेगी.