ETV Bharat / state

World Tallest Woman: ये है दुनिया की सबसे लंबी महिला, हाईट जानकर आप हो जाएंगे हैरान - etv bharat etv bharat news

दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का गिनीज रिकॉर्ड तुर्की की रुमेसा गेलगी के नाम दर्ज हुआ है. रुमेसा की लंबाई 7 फीट 0.7 इंच यानी 215.16 सेमी है. यह जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दी है.

World Tallest Woman
ये है दुनिया की सबसे लंबी महिला
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:13 PM IST

हैदराबाद। दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का गिनीज रिकॉर्ड तुर्की की रुमेसा गेलगी के नाम दर्ज हुआ है. रुमेसा की लंबाई 7 फीट 0.7 इंच यानी 215.16 सेमी है. लंबाई मापने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रुमेसा गेलगी को जीवित सबसे लंबी महिला होन का खिताब दे दिया गया है. यह जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दी है.

दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला होने का रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का खिताब पाने वाली रुमेसा गेलगी वीवर सिंड्रोम से पीड़ित है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों की लंबाई असामान्य रूप से बढ़ती रहती है. कई मामलों में वीवर सिंड्रोम से पीड़ित लोगों का शरीर तो बढ़ जाता है, लेकिन उसके अनुपात में उनके सिर का साइज छोटा रहता है. साथ ही पीड़ित का दिमाग भी सामान्य तरीके से काम नहीं करता है.

उड़ने की चाहत: बच्चे के देसी जुगाड़ ने जीता लोगों का दिल, देखिए मासूमियत का शानदार वीडियो

पहले भी गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम

वैसे गेलगी इससे पहले भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. 2014 में गेलगी ने जीवित सबसे लंबी टीनएजर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था. अब 2021 में उनके नाम सबसे लंबी जीवित महिला होने का रिकॉर्ड भी हो गया है. वीवर सिंड्रोम के कारण रुमेसा गेलगी सामान्य जिंदगी नहीं जी सकती हैं. उन्हें चलने के लिए व्हीलचेयर या फिर वॉकिंग फ्रेम का सहारा लेना पड़ता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया के सबसे लंबे पुरुष होने का रिकॉर्ड भी तुर्की के एक शख्स के नाम है, जिनका नाम है सुल्तान कोसेन, उनकी लंबाई 2018 में 8 फीट 2.8 इंच यानी की 251 सेमी मापी गई थी.

हैदराबाद। दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का गिनीज रिकॉर्ड तुर्की की रुमेसा गेलगी के नाम दर्ज हुआ है. रुमेसा की लंबाई 7 फीट 0.7 इंच यानी 215.16 सेमी है. लंबाई मापने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रुमेसा गेलगी को जीवित सबसे लंबी महिला होन का खिताब दे दिया गया है. यह जानकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दी है.

दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला होने का रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का खिताब पाने वाली रुमेसा गेलगी वीवर सिंड्रोम से पीड़ित है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों की लंबाई असामान्य रूप से बढ़ती रहती है. कई मामलों में वीवर सिंड्रोम से पीड़ित लोगों का शरीर तो बढ़ जाता है, लेकिन उसके अनुपात में उनके सिर का साइज छोटा रहता है. साथ ही पीड़ित का दिमाग भी सामान्य तरीके से काम नहीं करता है.

उड़ने की चाहत: बच्चे के देसी जुगाड़ ने जीता लोगों का दिल, देखिए मासूमियत का शानदार वीडियो

पहले भी गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम

वैसे गेलगी इससे पहले भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है. 2014 में गेलगी ने जीवित सबसे लंबी टीनएजर के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था. अब 2021 में उनके नाम सबसे लंबी जीवित महिला होने का रिकॉर्ड भी हो गया है. वीवर सिंड्रोम के कारण रुमेसा गेलगी सामान्य जिंदगी नहीं जी सकती हैं. उन्हें चलने के लिए व्हीलचेयर या फिर वॉकिंग फ्रेम का सहारा लेना पड़ता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया के सबसे लंबे पुरुष होने का रिकॉर्ड भी तुर्की के एक शख्स के नाम है, जिनका नाम है सुल्तान कोसेन, उनकी लंबाई 2018 में 8 फीट 2.8 इंच यानी की 251 सेमी मापी गई थी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.