हैदराबाद। सोशल मीडिया आज जीवन का अटूट हिस्सा बन गया है. यही नहीं सोशल मीडिया (world social media day 2021) ने दुनिया को इतना छोटा बना दिया है, कि अब ऐसा लगता है कि मानो दुनिया मुट्ठी में है. बस एक क्लिक से अब दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति से संपर्क साधा जा सकता है. यह सब कुछ संभव हुआ है सोशल मीडिया से और आज हम सोशल मीडिया दिवस मना रहे हैं. बता दें कि हर वर्ष 30 जून को सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है. साल 2010 से हर साल सोशल मीडिया दिवस मनाया जा रहा है.
सोशल मीडिया डे का इतिहास
विश्व में सबसे पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Sixdegress 1997 में लॉन्च किया गया था. इसकी स्थापना एंड्रयू वेनरिच (Andrew Weinreich) ने की थी. इसके बाद साल 2001 में इसे बंद कर दिया गया. शुरुआत में फ्रेंडस्टर, माइस्पेस और फेसबुक का इस्तेमाल लोग बातचीत करने के लिए किया गया. फ्रेंडस्टर और लिंक्डइन 2002 में लॉन्च किया गया था जबकि मायस्पेस 2003 में लॉन्च किया गया था. वर्ल्ड सोशल मीडिया-डे (world social media day) 30 जून 2010 को मैशेबल के द्वारा लॉन्च किया गया था. दुनिया के किसी भी कोने में हों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से संपर्क साध सकते हैं. इसके जरिए न कम्यूनिकेशन में क्रांति आई है, बल्कि बिजनेस और एड वर्ल्ड में भी जबरदस्त क्रांति आई है. अब ट्विटर, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारत में सोशल मीडिया यूजर्स | |
व्हाट्सएप | 53 करोड़ |
यू-ट्यूब | 44.8 करोड़ |
फेसबुक | 41 करोड़ |
इंस्टाग्राम | 21 करोड़ |
ट्विटर | 1.75 करोड़ |
महामारी में निभाई अहम भूमिका
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में एक सोशल मीडिया ही है जो हम सभी को एंटरटेन रखता है और लोगों से जोड़े रखता है. साथ ही कई ऐसी चीजें हैं जो लॉकडाउन की वजह से रुकी हुई हैं वे काम सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए भी हो रहे हैं.
विश्व सोशल मीडिया दिवस का महत्व
- विश्व सोशल मीडिया (world social media day 2021) दिवस दुनिया भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के महत्व को बताने के लिए मनाया जाता है.
- मैसेजिंग सर्विस ऐप पर हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति से जुड़ सकते हैं. एक बटन के टैप पर आपके पास दुनिया हो सकती है.
- यह आपके ब्रांड को बढ़ावा देने और विज्ञापित करने के लिए लोगों को संबंध बनाने और ग्राहकों से जुड़ने में मदद करता है.
- अपनी विशेषज्ञता साझा करने से लेकर दृश्यता बढ़ाने और लोगों को शिक्षित करने तक, सोशल मीडिया के पास देने के लिए बहुत कुछ है.
- सभी महत्वपूर्ण जानकारी अब सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं. इससे लोगों को बेहतर तरीके से समझने और संवाद करने में मदद मिली है.
आखिर क्यों सोशल मीडिया पर लोग हो रहे उग्र, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Hootsuite के मुताबिक पिछले एक साल में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 7.6 फीसद बढ़ी है. यह 4.72 अरब तक पहुंच गई है. यह दुनिया की आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक के बराबर है. डेटा के मुताबिक एक साल में आधे अरब से अधिक नए उपयोगकर्ता सोशल मीडिया से जुड़े हैं. अप्रैल 2021 तक 4.33 बिलियन लोग सोशल मीडिया यूजर्स हैं. भारत में जनवरी 2021 तक 448 मिलियन सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं. 2020 से 2021 के बीच इसमें 78 मिलियन (+21%) की वृद्धि हुई है. व्हाट्सएप देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एप है. इसके बाद यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टग्राम और ट्विटर हैं.