भोपाल। शहर के टी.टी. नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट भवन में मंगलवार को 310 महिला मुक्केबाजों के बीच, 6वीं एलीट महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ हुआ. चैंपियनशिप मे अलग-अलग वेट कैटेगरी के कुल 27 क्वालीफ़ाइंग मुकाबले हुए. चैंपियनशिप के पहले दिन मध्यप्रदेश की अंजलि शर्मा ने 45-48 किलोग्राम की मिनिमम वेट कैटेगरी में आंध्र प्रदेश की ज्योति गोरली को 5-0 से हराकर प्रिलिमिनरी आउंड क्वालीफाई किया. प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में अकादमी की ही मंजू बामबोरिया ने 63-66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपना बाउट क्वालीफाई किया.
![Nikhat Zareen won in Bhopal Women Boxing Championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-boxing_20122022204204_2012f_1671549124_878.jpg)
महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ: तेलंगाना की अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज निहकत जरीन ने 48-50 किलोग्राम फ्लाई वेट कैटेगरी में तमिलनाडु की एल के अभिनया को हराकर क्वालीफाई राउंड क्लियर किया. निकहत ने आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेक्ट्स) के जरिए ये बाउट जीता. महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजेश भंडारी उपस्थित थे.
![Bhopal Women Boxing Championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-boxing_20122022204204_2012f_1671549124_819.jpg)
पावर का प्रदर्शन: भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देश की एशियाई मुक्केबाजी की गोल्डमेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, विश्व जूनियर गोल्डमेडलिस्ट निकहत जरीन तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित निया लाथेर और सिमरनजीत कौर जैसी दिग्गज मुक्केबाज पंच बरसाती नजर आएंगी. मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की 12 बॉक्सर्स अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपने पावर का प्रदर्शन करेंगी.