भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. घर लौट रही महिला दो अज्ञात युवकों की बातों में आ गई और अपनी सोने की चेन और टॉप्स निकालकर उन्हें दे दिए. वे लड़के ये जेवर लेकर फरार हो गए.
बता दें कि यह महिला घोड़ा नक्काश स्थित अपने भतीजे के घर उससे मिलने गई थी. जब वो लौट रही थी, तब उसी दौरान महिला को दो युवक मिले. उन्होंने महिला से बस के बारे में पूछा और बातचीत करने लगे. इसी दौरान उन्होंने महिला से कहा कि आपके कान के टॉप्स और और गले की चेन अच्छे लग रहे है, ये हमें मम्मी को दिखाना है, आप हमें दे दीजिए और इसके बदले में जो पैसे लगेंगे, वो हम आपको दे देंगे. ऐसा कहकर लड़कों ने महिला के गले से सोने की चेन और कान से टॉप्स निकलवा लिए और उसके बाद महिला को काले कलर के कपड़े में नोटों की गड्डी जैसे कागज देकर फरार हो गए.
महिला ने तुरंत थाने में पहुंचकर और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.