ETV Bharat / state

दिनदहाड़े महिला हुई ठगी की शिकार, आरोपियों की तलाश जारी

राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. यहां दो अज्ञात युवकों ने महिला से बातचीत करने के दौरान उसके गले से सोने की चेन और कान से टॉप्स निकालवा लिए और फरार हो गए.

दिनदहाड़े महिला हुई ठगी की शिकार
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 9:49 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. घर लौट रही महिला दो अज्ञात युवकों की बातों में आ गई और अपनी सोने की चेन और टॉप्स निकालकर उन्हें दे दिए. वे लड़के ये जेवर लेकर फरार हो गए.

दिनदहाड़े महिला हुई ठगी की शिकार

बता दें कि यह महिला घोड़ा नक्काश स्थित अपने भतीजे के घर उससे मिलने गई थी. जब वो लौट रही थी, तब उसी दौरान महिला को दो युवक मिले. उन्होंने महिला से बस के बारे में पूछा और बातचीत करने लगे. इसी दौरान उन्होंने महिला से कहा कि आपके कान के टॉप्स और और गले की चेन अच्छे लग रहे है, ये हमें मम्मी को दिखाना है, आप हमें दे दीजिए और इसके बदले में जो पैसे लगेंगे, वो हम आपको दे देंगे. ऐसा कहकर लड़कों ने महिला के गले से सोने की चेन और कान से टॉप्स निकलवा लिए और उसके बाद महिला को काले कलर के कपड़े में नोटों की गड्डी जैसे कागज देकर फरार हो गए.

महिला ने तुरंत थाने में पहुंचकर और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.

भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. घर लौट रही महिला दो अज्ञात युवकों की बातों में आ गई और अपनी सोने की चेन और टॉप्स निकालकर उन्हें दे दिए. वे लड़के ये जेवर लेकर फरार हो गए.

दिनदहाड़े महिला हुई ठगी की शिकार

बता दें कि यह महिला घोड़ा नक्काश स्थित अपने भतीजे के घर उससे मिलने गई थी. जब वो लौट रही थी, तब उसी दौरान महिला को दो युवक मिले. उन्होंने महिला से बस के बारे में पूछा और बातचीत करने लगे. इसी दौरान उन्होंने महिला से कहा कि आपके कान के टॉप्स और और गले की चेन अच्छे लग रहे है, ये हमें मम्मी को दिखाना है, आप हमें दे दीजिए और इसके बदले में जो पैसे लगेंगे, वो हम आपको दे देंगे. ऐसा कहकर लड़कों ने महिला के गले से सोने की चेन और कान से टॉप्स निकलवा लिए और उसके बाद महिला को काले कलर के कपड़े में नोटों की गड्डी जैसे कागज देकर फरार हो गए.

महिला ने तुरंत थाने में पहुंचकर और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है.

Intro:राजधानी के हनुमान गंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया बताया जा रहा है महिला टीलाजमाल पूरा की रहने वाली थी और वह घोड़ा नक्कास पर अपने भतीजे के यहां उससे मिलने आई थी महिला विधवा हैBody:और जब महिला अपने घर को लौट रही थी उसी दौरान महिला को घोड़ानक्काश पर दो लड़के मिले उन्होंने महिला से बस के बारे में पूछा बातचीत करने लगे इसी दौरान महिला की बस आ गयी और वे भी महिला के साथ चल दिए उन्होंने महिला से कहा कि आपके कान के टॉप्स और और गले की चेन बहुत अच्छी लग रही है ये हमें हमारी मम्मी को बताना है ये हमें आप दे दीजिए और इसके बदले में जो पैसे लगेंगे वो हम तुम्हें दे देते हैं ऐसा कहकर लड़कों ने महिला के गले से सोने की चेन और कान से टॉप्स निकलवा कर ले गये लड़के ने महिला को काले कलर के कपड़े में नोट की गड्डी जैसे कागज बांध के दे दिए और भाग गएConclusion:महिला ने बंडल खोलकर देखा तो उसमें से पैसे की जगह कागज निकले महिला तुरंत थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है

बाइट:महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी







Last Updated : Nov 16, 2019, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.