भोपाल। पुलिस ने 22 सितंबर को एक मिनी हनीट्रैप का खुलासा किया था, जिसमें दो युवतियां शामिल थीं, जिसके बाद एक ने गुरुवार को जहर पी लिया. जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां से एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया था, इस मिनी हनी ट्रैप मामले में दो युवती व तीन युवक शामिल थे. बताया जा रहा है कि इस मामले में अयोध्या नगर थाने के तत्कालीन प्रभारी हरीश यादव को भी सस्पेंड किया गया था.
वहीं गुरुवार को मामले की मुख्य आरोपी ने मीडिया के सामने आकर पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस उसे जबरन बिना किसी कारण के अपने साथ ले गई , मारपीट की भी गई और जिस युवती ने सुसाइड करने की कोशिश की है, वह उसकी गवाह है. उसे भी पुलिस ने बहुत मारा पीटा है, जिसके चलते वो कई दिनों से पुलिस से प्रताड़ित हो रही थी. प्रताड़ना से परेशान होकर गुरुवार की सुबह उसने अपनी जान देने की कोशिश की और पेस्टी साइट पी लिया.
बता दें कि आनन फानन में युवती को बारह सौ पचास अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल युवती की हालत गंभीर है. पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि यदि इस तरह की कोई घटना प्रकाश में आती है तो हम जरूर उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेंगे.