ETV Bharat / state

बालों से लेकर छालों तक के उपचार में रामबाण है ये पौधा, औषधि की दुनिया में कहते हैं 'संजीवनी'

AloeVera Benefits Health: एलोवेरा का नाम तो आपने सुना ही होगा, अक्सर डायबिटीज के मरीज इसके जूस का सेवन करते नजर आते हैं. लेकिन एलोवेरा सिर्फ डायबिटीजही नहीं हर मर्ज की दवा है. ये ऐसा पौधा है जो किसी चमत्कारी बूटी की तरह औषधीय गुणों से भरा है. आइये जानते हैं कि एलोवेरा आपकी सेहत के लिए कितना लाभदायक है और कैसे आप इसका इस्तेमाल अपनी देखभाल के लिए कर सकते हैं.

aloevera benefits in hindi
औषधीय गुणों से भरपूर है ऐलोवेरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 11:57 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 12:07 PM IST

Winter Healthcare Tips: लंका युद्ध के दौरान भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण जब मूर्क्षावस्था में चले गये थे, हनुमान जी उनके लिये चमत्कारी संजीवनी बूटी लाये थे. आज संजीवनी बूटी कैसी दिखती है ये तो किसी को नहीं पता. लेकिन औषधी की दुनिया में जो पौधा संजीवनी के तौर पर माना जाता है वह ऐलोवेरा है. किसी भी घर में इसे आसानी से देख जा सकता है, लेकिन लोग इसके चमत्कारी और औषधीय गुणों से आज भी अनजान हैं. इसका इस्तेमाल आप अपनी त्वचा से लेकर बालों की देखभाल में कर सकते हैं, बल्कि ये शारीरिक चोट, पोशाक तत्वों की कमी दूर करने के साथ ही वजन कम करने में भी मदद करता है. वैसे तो इस पौधे की 200 से ज्यादा अलग-अलग प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें 5 ही इस्तेमाल करने लायक होती हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर है ऐलोवेरा: प्राचीन काल से एलोवेरा को ग्वारपाटा या धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे की पत्तियां कांटेदार होती हैं जिनके अंदर एक तरह का गाढ़ा चिपचिपा रस होता है जो औषधीय गुणयुक्त होता है. इसे जूस के रूप में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है. आयुर्वेदिक पद्धति के मुताबिक, इसके सेवन से वायुजनित रोग, पेट के रोग, जोडों के दर्द, अल्सर, अम्‍लपित्‍त या एसिडिटी आदि बीमारियां दूर हो जाती हैं. इसके अलावा एलोवेरा को रक्त शोधक, पाचन क्रिया के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी माना जाता है.

सेहत के लिए फायदेमंद एलोवेरा जूस: ऐलोवेरा की पत्तियों को छीलकर निकाला गया रस जूस के रूप में दो से तीन चम्मच सुबह खाली पेट सेवन करने से शरीर में स्फूर्ति आती है. एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स मिनरल और पदक तत्त्व हमारे बॉडी सिस्टम को बेहतर बनाता है. जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और हमेशा एनर्जी महसूस होती है. पाचनक्रिया बेहतर होता है जिससे शरीर का वजन घटाने में भी मदद मिलती है. वहीं एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से शारीरिक त्वचा में भी निखार आता है. इसकी वजह से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है. साथ ही चेहरे पर भी ग्लो आता है. एलोवेरा का जूस पीने से मुहांसे, रूखी धूप से झुलसी हुई त्‍वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बे, आखों के काले घेरे की समस्या से भी निजात मिलती है.

Also Read:

बालों के लिए लाभदायक है ऐलोवेरा: पत्तियों ने निकाला गया एलोवेरा का जेल नुमा रस बालों में लगाने से बाल घने और काले होते हैं. साथ ही यह बालों को मुलायम भी बनाता है. इसके साथ साथ कई आयुर्वेद विशेषज्ञ यह भी दावा करते हैं कि ऐलोवेरा का रस गंजेपन को दूर करने की भी ताकत रखता है.

बीमारियों और शारीरिक चोट में भी फायदेमंद: ऐलोवेरा का रस डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी में तो ब्लड शुगर संतुलित रखने में फायदा करता ही है, साथ ही बवासीर और पेट से संबंधित कई बीमारियों में राहत दिलाता है. नजला-खांसी होने पर भी आप एलोवेरा की पत्ती को भूनकर उसका रस निकल लें और उस जूस का आधा चम्मच एक ग्लास गर्म पानी में मिला कर पिये तो खांसी में भी आराम मिल जाता है. वहीं, कभी शरीर में कोई चोट लगने कटने छिलने जैसी समस्या हो या छाले हो जाये तो इसका रस लगाने से तुरंत आराम मिलता है और इन्फेक्शन होने का डर नहीं रहता.

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी को सलाह के तौर पर लें, यह आपके व्यक्तिगत समझ पर निर्भर करता है. किसी भी तरह के फायदे या नुकसान के लिए ETV भारत जिम्मेदार नहीं होगा.

Winter Healthcare Tips: लंका युद्ध के दौरान भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण जब मूर्क्षावस्था में चले गये थे, हनुमान जी उनके लिये चमत्कारी संजीवनी बूटी लाये थे. आज संजीवनी बूटी कैसी दिखती है ये तो किसी को नहीं पता. लेकिन औषधी की दुनिया में जो पौधा संजीवनी के तौर पर माना जाता है वह ऐलोवेरा है. किसी भी घर में इसे आसानी से देख जा सकता है, लेकिन लोग इसके चमत्कारी और औषधीय गुणों से आज भी अनजान हैं. इसका इस्तेमाल आप अपनी त्वचा से लेकर बालों की देखभाल में कर सकते हैं, बल्कि ये शारीरिक चोट, पोशाक तत्वों की कमी दूर करने के साथ ही वजन कम करने में भी मदद करता है. वैसे तो इस पौधे की 200 से ज्यादा अलग-अलग प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें 5 ही इस्तेमाल करने लायक होती हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर है ऐलोवेरा: प्राचीन काल से एलोवेरा को ग्वारपाटा या धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे की पत्तियां कांटेदार होती हैं जिनके अंदर एक तरह का गाढ़ा चिपचिपा रस होता है जो औषधीय गुणयुक्त होता है. इसे जूस के रूप में सर्वाधिक उपयोग किया जाता है. आयुर्वेदिक पद्धति के मुताबिक, इसके सेवन से वायुजनित रोग, पेट के रोग, जोडों के दर्द, अल्सर, अम्‍लपित्‍त या एसिडिटी आदि बीमारियां दूर हो जाती हैं. इसके अलावा एलोवेरा को रक्त शोधक, पाचन क्रिया के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी माना जाता है.

सेहत के लिए फायदेमंद एलोवेरा जूस: ऐलोवेरा की पत्तियों को छीलकर निकाला गया रस जूस के रूप में दो से तीन चम्मच सुबह खाली पेट सेवन करने से शरीर में स्फूर्ति आती है. एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स मिनरल और पदक तत्त्व हमारे बॉडी सिस्टम को बेहतर बनाता है. जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और हमेशा एनर्जी महसूस होती है. पाचनक्रिया बेहतर होता है जिससे शरीर का वजन घटाने में भी मदद मिलती है. वहीं एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से शारीरिक त्वचा में भी निखार आता है. इसकी वजह से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है. साथ ही चेहरे पर भी ग्लो आता है. एलोवेरा का जूस पीने से मुहांसे, रूखी धूप से झुलसी हुई त्‍वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बे, आखों के काले घेरे की समस्या से भी निजात मिलती है.

Also Read:

बालों के लिए लाभदायक है ऐलोवेरा: पत्तियों ने निकाला गया एलोवेरा का जेल नुमा रस बालों में लगाने से बाल घने और काले होते हैं. साथ ही यह बालों को मुलायम भी बनाता है. इसके साथ साथ कई आयुर्वेद विशेषज्ञ यह भी दावा करते हैं कि ऐलोवेरा का रस गंजेपन को दूर करने की भी ताकत रखता है.

बीमारियों और शारीरिक चोट में भी फायदेमंद: ऐलोवेरा का रस डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी में तो ब्लड शुगर संतुलित रखने में फायदा करता ही है, साथ ही बवासीर और पेट से संबंधित कई बीमारियों में राहत दिलाता है. नजला-खांसी होने पर भी आप एलोवेरा की पत्ती को भूनकर उसका रस निकल लें और उस जूस का आधा चम्मच एक ग्लास गर्म पानी में मिला कर पिये तो खांसी में भी आराम मिल जाता है. वहीं, कभी शरीर में कोई चोट लगने कटने छिलने जैसी समस्या हो या छाले हो जाये तो इसका रस लगाने से तुरंत आराम मिलता है और इन्फेक्शन होने का डर नहीं रहता.

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी को सलाह के तौर पर लें, यह आपके व्यक्तिगत समझ पर निर्भर करता है. किसी भी तरह के फायदे या नुकसान के लिए ETV भारत जिम्मेदार नहीं होगा.

Last Updated : Nov 27, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.