भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में सॉफ्ट हिंदुत्व को बढ़ावा देने वाले कमलनाथ हनुमान भक्त के रूप में जाने जाते हैं. कमलनाथ जब से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है. तब से कांग्रेस की सियासत में राम और हनुमान का महत्व बढ़ गया. विधानसभा चुनाव 2018 में राम वन पथ गमन को लेकर हिंदुत्व का झंडा लेकर चलने वाली बीजेपी को घेरने वाले कमलनाथ हनुमान भक्ति के लिए जाने जाते हैं. चाहे छिंदवाड़ा में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा स्थापित करना हो या फिर राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराना. जिसमें कमलनाथ की सियासत का एक अलग रंग रहा है.
मंगल के सहारे कांग्रेस
उपचुनाव में भी कांग्रेस कमलनाथ की हनुमान भक्ति को लेकर उनके फिर से मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रही है. कांग्रेस का कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने का दावा मंगलवार पर टिका हुआ है, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव की जो घोषणा हुई है, वह मंगलवार के दिन हुई है और मंगलवार को ही मतदान हैं. तो नतीजे भी मंगलवार को ही आने हैं. कांग्रेस का दावा है कि राम भक्त हनुमान अपने भक्त कमलनाथ पर मंगल कृपा जरूर बरसाएंगे और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे.
![Former CM worshiping in the temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9019619_kamal4.jpg)
कमलनाथ को मिलेगा वरदान
कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया पर उपचुनाव की घोषणा के बाद यह दावा करने में जुटी है कि प्रदेश के उपचुनाव में मंगलवार की मंगलमय छाया हनुमान भक्त कमलनाथ को मुंहमांगा वरदान देगी. इसके पीछे कांग्रेस का तर्क है कि मंगलवार 29 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग ने प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इस ऐलान में मंगलवार के दिन ही 3 नवंबर 2020 को मतदान होना है और मंगलवार 10 नवंबर 2020 को मतगणना यानि की चुनाव परिणाम आना है. यह कोई संयोग नहीं है. बल्कि ईश्वरीय चमत्कार है और हनुमान भक्त कमलनाथ पर राम भक्त हनुमान मंगल कृपा बरसाने वाले हैं.
![Former CM worshiping in the temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9019619_kamal2.jpg)
हनुमान भक्त है कमलनाथः कांग्रेस
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा और हनुमान मंदिर का निर्माण कराया है
मुख्यमंत्री रहते हुए भोपाल में हनुमान चालीसा के 1.25 करोड़ जप का महाआयोजन
राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर भोपाल कमलनाथ ने अपने आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराया
पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों से राम मंदिर निर्माण पर हनुमान चालीसा पाठ की अपील की और कांग्रेस जनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया
छिंदवाड़ा के सिमरिया में स्थित हनुमान मंदिर पर हर वर्ष हनुमान जयंती पर विशाल आयोजन होता है
श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका जहां राम भक्त हनुमान माता सीता से मिली थी. वहां मुख्यमंत्री रहते हुए भव्य सीता मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई
मुख्यमंत्री बनने पर 14 साल से बीजेपी सरकार द्वारा लंबित राम वन गमन पथ निर्माण के लिए बजट का आवंटन
![Former CM worshiping in the temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9019619_kamal1.jpg)
कांग्रेस सोशल मीडिया हैंडलर का दावा
कांग्रेस आईटी सेल के उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया कहते हैं कि भगवान की कृपा और हनुमानजी की कृपा सभी पर रहती है. सनातन धर्म में हनुमानजी को पूज्य माना जाता है. कमलनाथ पर हनुमान जी की कृपा शुरू में भी रही और अभी भी है. मंगलवार के दिन ही परिणाम आना है जो हनुमान जी का दिन हैं. यह तो ऊपर वाले की नियति है वह कमलनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहती है.
![Former CM worshiping](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9019619_kamal3.jpg)
वैष्णव प्रिय हैं कमलनाथ
वही मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह तो श्रद्धा है. राम भगवान ने हनुमान जी को जो भी काम सौंपे उन सारे कामों को पूर्ण कर अंजाम तक ले जाने का काम हनुमान जी ने किया है. आज हनुमान जी का वही आशीष कमलनाथ पर सिद्ध है कि वे जिस काम को हाथ में लेते हैं, उसे पूर्ण करते हैं. उनकी राजनीति करने के ढंग को भी देखें तो वह अपने विरोधियों पर कोई बड़ा प्रहार नहीं करते हैं. अपनी बात हमेशा कहते हैं, लोगों को चोट पहचाने की सोच नहीं है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि गांधी जी कहते थे कि ' वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे', कमलनाथ पूर्ण वैष्णव जन है, जो दूसरे की पीड़ा और तकलीफ को समझते हैं और उसके बारे में सोचते हैं।